
*रूडकी अस्पताल में उपचाराधीन बदमाश सुबह लघु शंका के दौरान खिडकी से भागा
*पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश की तलाश जारी, कप्तान ने जताई नाराजगी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया बदमाश रूड़की सरकारी अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी लेने के बाद बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि बदमाश मंगलवार की सुबह लघु शंका के दौरान खिडकी से कूद कर फरार हो गया। पुलिस अभिरक्षा से बदमाश के फरार होने की घटना से एसएसपी ने नाराजगी वक्त की है।

बताते चले कि भगवानपुर थाना क्षेत्रार्न्गत बीती रात कुंजा बहादुरपुर के बाहर रेल पटरी के पास पुलिस और बुलेट मोटर साईकिल सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागने में कामयाब हुआ था। दबोचे गये बदमाश की पहचान दवा कारोबारी से हुई लूट के आरोपी अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचन्दपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार के तौर पर हुई थी। जबकि पुलिस की एक टीम फरार हुए दूसरे बदमाश की तलाश कर रही थी।
मुठभेड की सूचना पर एसएसपी समेत एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर भगवानपुर पुलिस की पीठ थपथपाते हुए घटना की जानकारी लेकर अस्पताल पहुंचकर बदमाश के स्वास्थ्य की भी जानकारी जुटाई थी। एसएसपी द्वारा फरार बदमाश की गिरफ्तारी के कडे निर्देश दिये गये थे। बताया जा रहा हैं कि आज सुबह रूडकी सरकारी अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में उपचाराधीन बदमाश लघु शंका के दौरान खिड़की से कूद कर फरार हो गया। जब बदमाश काफी देर तक शौचालय से बाहर नहीं निकाला तो पुलिस ने भीतर जाकर देखा तो बदमाश फरार मिला।
बदमाश की अभिरक्षा में तैनात सिपाहियों ने मामले से भगवानपुर थाना प्रभारी को अवगत कराया गया। मुठभेड के दौरान पकड़े गये बदमाश के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पर भागवानपुर थाना प्रभारी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाश की अभिरक्षा मे तैनात सिपाहियों से जानकारी लेते हुए आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। बताया जा रहा हैं कि मुठभेड के दौरान पकड़े गये बदमाश के पुलिस अभिरक्षा से फरार होंने की घटना पर एसएसपी ने कड़ी नाराजगी जताई है। पुलिस टीमे पुलिस अभिरक्षा में फरार हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर ताबडतोड छापेमारी में जुटी है।