
*बदमाशों की पहचान बीते रोज क्षेत्र में हुई लुट के आरोपियों के तौर पर हुई
*फरार हुए बदमाश को दबोचने के लिए पुलिस जंगल में सघन कांबिंग अभियान चला रही
*मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
*एसएसपी ने अस्पताल पहुंच कर घायल बदमाश के स्वास्थ्य की ली जानकारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भगवानपुर पुलिस और बुलेट मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों के बीच रात मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठा कर जंगल में भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस फरार हुए बदमाश को दबोचने के लिए जंगल में सघन कांबिंग अभियान चला रही हैं।

बदमाशों की पहचान बीते रोज नन्हेड़ा में हुई लुट के लुटेरों के रूप में हुई हैं। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और घटना की जानकारी जुटाई। जिस बाद एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर बदमाश के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को भगवानपुर पुलिस को बीती रात को सूचना मिली कि बुलेट मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्धों को किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से मंगलौर से भगवानपुर की ओर आते देखा गया है। इस जानकारी पर पुलिस अलर्ट हो गई ओर क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर के बाहर रेल पटरी के किनारे चैकिंग अभियान शुरू कर दिया।

बताया जा रहा हैं कि जैसे ही बुलेट मोटर साइकिल सवार संदिग्ध आते नजर आए तो पुलिस टीम ने उनको रोकने का प्रयास किया गया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसको घेर घोट कर दबोच लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठा कर जंगल में भागने में कामयाब रहा।
पुलिस ने मुठभेड़ की सूचना आलाधिकारियों को देते हुए घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बदमाश की पहचान अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचन्दपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार के तौर पर हुई हैं। जिन्होंने बीते रोज नन्हेड़ा में लुट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम फरार हुए बदमाश को दबोचे के लिए जंगल में सघन कांबिंग अभियान चला रही हैं।
मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी देहात शेखर चंद सुयाल समेत पुलिस अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों से घटना की जानकारी जुटाई। जिसके बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अस्पताल पहुंच कर घायल बदमाश के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में चिकित्सक से जानकारी ली।