
*देनदारों से बचने के लिए चाट कारोबारी ने गढी थी अपहरण की झूठी कहानी
*चाट कारोबारी की पुराना रानीपुर पर भगतजी चाट भण्डार के नाम से हैं दुकान
*कोतवाली नगर हरिद्वार में चाट कारोबारी के ससुर ने करायी थी गुमशुदगी दर्ज
*अपहरण का झूठा नाटक रचने वाले आरोपी पर पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वारं। देनदारों से बचने के लिए अपने अपहरण का नाटक रचने वाले पुराने रानीपुर मोड के चाट कारोबारी को पुलिस ने ऋषिकेश से बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान चाट कारोबारी ने अपने पूरे नाटक का खुलासा किया है। पुलिस ने चाट कारोबारी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रवि कश्यप पुत्र प्रीतम सिंह निवासी कस्बा गंगोह मौहल्ला गुजरान जिला सहारनपुर यूपी ने 01 अप्रैल 25 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसके दामाद अजीत कश्यप पुत्र राकेश कुमार का अपनी दुकान भगत जी चाट भण्डार रानीपुर मोड से अपने घर के लिये निकलना और घर पर ना पहुंचने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी थी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। चाट कारोबारी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमे गठित की गयी। पुलिस टीम ने पुराना रानीपुर मोड से लेकर रूड़की तक के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। कैमरे में चाट कारोबारी अपनी बाइक रूडकी कोर कॉलेज के पास खाली पडे मैदान में बाइक खड़ी करता नजर आया। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों का पीछा करते हुए रूड़की बस अड्डे पहुंची, जहां सीसीटीवी कैमरे में चाट कारोबारी ऋषिकेश की बस में सवार होता देखा गया।
पुलिस टीम ऋषिकेश पहुंची और सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए चाट कारोबारी के ठिकाने पर पहुंचकर उसे सकुशल बरामद कर लिया। जिसको हरिद्वार लाकर पूछताछ के दौरान चाट कारोबारी अजीत कश्यप ने खुलासा किया कि उसने लोगों की देनदारी से बचने के लिए साजिश के तहत अपने अपहरण का झूठा नाटक रचकर अपने मित्र को मोबाइल से सूचना दी कि उसके पीछे कुछ लोग पड़े है, इतना बोलकर मोबाइल बंद कर सीम निकाल कर फैक दिया। उसने खुद नीद की गोली खाकर जहर खुरानी गिरोह का शिकार होने का ड्रामा भी किया। पुलिस ने चाट कारोबारी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।