
कोतवाली ज्वालापुर में महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड कराने के बाद यूएसटीडी करेंसी में 50 फीसदी मुनाफे का लालच देकर साढ़े आठ लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर लेने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने शिकायत करने पर युवक व उसके परिवार को हत्या कर देने की धमकी दी। ज्वालापुर पुलिस ने एक महिला सहित छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार सौरभ चटर्जी निवासी राजलोक गीत गोविंद बैंकट हॉल के पीछे रानीपुर मोड़ ने शिकायत की हैं। शिकायत में कहा गया हैं कि 24 अक्तूबर 24 को फेसबुक पर पायल मुखर्जी नाम की एक महिला का मैसेज उसके पास आया। उसने व्हाट्सअप नम्बर मांगा और फिर पैसे कमाने की स्कीम के बारे में जानकारी दी। व्हाट्सअप पर एक कु-कोइन नाम की एप्लीकेशन का लिंक भेजकर कोई धोखाधड़ी नहीं करने का भरोसा दिलाया। व्हाट्सअप ग्रुप में बलबीर, सुरेन्द्र, पायल मुखर्जी, रियुज, जरीन भी थे। सभी की बातों में आकर उसने कु-कोइन एप्लीकेशन डाउनलोड कर ली।
पायल ने बलबीर सिंह का नंबर दिया। आठ नवंबर को 10 हजार 103.11 क्रिप्टो करेंसी पायल मुखर्जी की बताई आईडी में ट्रांसफर किए। पायल ने यूएसडीटी करेंसी में लगभग 50 प्रतिशत का लालच देते हुए पैसा वापस ट्रांसफर कर दिया। आरोप है कि बलबीर के ट्रेडिंग करना सिखाने की बात कही। बाद ब्रोकर राहुल से संपर्क कराया। उससे अपने भारतीय रूपयों का यू्एसडीटी में एक्सचेंज कराया। इसके बाद 10 नंबवर से लेकर 19 नवंबर तक पायल मुखर्जी कहने पर बलबीर सिंह, राहुल कुमार, रतनेश कुमार के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए।
आरोप है कि 07 दिसंबर 24 को व्हॉटसअप पर सभी पैसे वापस दिलाने के लिए मैसेज किया। राघव अग्रवाल, संजय विश्वकर्मा, नितिन शर्मा वर्तमान/ऑफिस पता वेब सिलवर टावर नोएडा ने बात की। उनकी बातों पर विश्वास कर घटना की जानकारी दे दी। तीनों ने कोर्ट सहित कई चीजों की फीस एक हजार ली। बाद में पता चला कि सभी ने पैसे हड़प लिए हैं। आरोप है कि पायल मुखर्जी, बलबीर ने 5.50 लाख और राघव, नितिन व संजय ने 01 लाख, राहुल कुमार ने 02 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपियों ने शिकायत करने पर उसे व परिवार को काटकर फिंकवा देने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है।