
*एसएसपी ने पूरे मामले पर जांच बैठाई, जांच का जिम्मा एसपी क्राइम को सौपा
*मुठभेड में दबोचा गया बदमाश अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार
*उपचाराधीन बदमाश लघु शंका के दौरान शौचालय की खिडकी से था भागा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मुठभेड के दौरान गिरफ्तार अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश को पुलिस ने 07 घंटो के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं एसएसपी ने पूरे प्रकरण पर विभागीय जांच के आदेश दिये है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने की जांच का जिम्मा एसपी क्राइम को सौपा गया है।
बताते चले कि बीती रात भगवानपुर पुलिस और बुलेट मोटर साईकिल सवार दो बदमाशो के बीच मुठभेड के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उसका साथी फरार होने मे ंकामयाब रहा था। घायल बदमाश अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचन्दपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को उपचार के लिए रूड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जोकि मंगलवार की सुबह लंघु शंका के दौरान शौचालय की खिड़की से कूद कर फरार हो गया था।
जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी थी। पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश को पुलिस टीम ने 7 घंटो की मशकत के बाद गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए मामले को ड्यूटी में लापरवाही माना है। जिसके सम्बंध में कप्तान ने विभागीय जांच बैठाई है। जिसमें एसपी क्राइम को जांच का जिम्मा सौपा गया है।