
ब्लड बैंक हरिद्वार में तैनात दिनेश लखेडा व परिवार को बधाई मिलने का लगा ताता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार की शिल्पी लखेडा का चयन भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवाओं में लेफ्टिनेंट के पद पर होने पर लखेड़ा परिवार और उनके शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। बेटी के भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवाओं में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने पर चारों ओर से बधाई मिलने का सिलसिला बना हुआ है। लखेड़ा परिवार भी बेटी के लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने पर फूला नहीं समा रहा हैं और अपने को गर्व महसूस कर रहा है।
बताते चले कि शिल्पी लखेड़ा ने जनवरी 2024 में एमएनएस की परीक्षा दी थी। परीक्षा में करीब 27 हजार बच्चें शामिल हुए थे, जिनमें 1,416 बच्चे चुने गए। हरिद्वार की शिल्पी लखेड़ा की 99 रेंक थी, मार्च 2024 में चयन किये बच्चों को मेडिकल दिल्ली छावनी में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। जिसमें क्लियर करने के बाद सेना में 451 बच्चे नियुक्त होने हैं। चयन हुए 198 बच्चों को पहले मिलेट्री हॉस्पिटल झांसी में अपना योगदान देना होगा। जिनमें हरिद्वार की शिल्पी लखेड़ा भी शमिल है। जिसके पश्चात इनको एक बार फिर मेडिकल क्लियर करना होगा।
बता दें कि शिल्पी लखेड़ा ब्लड बैंक हरिद्वार में तैनात दिनेश लखेड़ा की पुत्री है। दिनेश लखेड़ा को बेटी के भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवाओं में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने पर बधाई मिलने का सिलसिला जारी है। शिल्पी लखेड़ा की माता दीपाली लखेड़ा और शिवदेई लखेडा ने शिल्पी की इस उपलब्धि के लिए उसे आशीर्वाद देते हुए खुशी जाहिर करते हुए कहा कि परिवार में पहली बेटी है। जिसने आर्मी में जाकर पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। दोनों भाइयों अर्पित लखेडा, अमन लखेडा बुआ आशा पोखरियाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमे शिल्पी पर गर्व है।
तीन बच्चों के पिता यंगमैन दिखने वाले दिनेश लखेडा ने बताया कि शिल्पी शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल आती रही है। जिसने अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर से की उत्तीर्ण की। उसके बाद इन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई स्टेट राजकीय नर्सिंग कॉलेज देहरादून से वर्ष 2023 में पूर्ण की और आज वह भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवाओं में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है, यह लखेड़ा परिवार व रिश्तेदारों के लिए गर्व की बात है।