नशेड़ी बेटे की निशानदेही से घर से चोरी हुआ समान बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लक्सर पुलिस ने चोरी मामले में घर के सदस्य को ही गिरफ्तार कर लिया। जिसने नशा करने के लिए अपने ही घर में चोरी कर डाली। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने घर से चोरी हुआ समान मोबाइल, गैस सिलेण्डर, इंवर्टर बैट्रा आदि समान बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को पिता द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली लक्सर पुलिस के अनुसार गुलजार पुत्र जमीर निवासी ग्राम मुण्डाखेडा कला थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार ने 02 जून को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि उसके घर से मोबाईल फोन, इंवर्टर बैट्रा, 01 इंडेक्शन, सिलेण्डर आदि समान चोरी हो गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोर की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने इसी दौरान सूचना पर जैतपुर तिराह से एक युवक को चोरी के समान के साथ दबोच लिया। जिसकी निशानदेही से घर से चोरी हुआ मोबाईल फोन, इंवर्टर बैट्रा, 01 इंडेक्शन, सिलेण्डर आदि समान बरामद किया। जिसकी पहचान आसिफ पुत्र गुलजार निवासी ग्राम मुण्डाखेडा कला, कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के तौर पर हुई। जोकि वादी का बेटा निकला, जिसने नशे की लत को पूरा करने के लिए अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।