पुलिस ने की थी ढाबे पर छापेमारी, तस्करों की जानकारी की साझा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत एक ढाबे में गौमांस बेचे जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर फ्रिज से 35 किलो गौमांस बरामद किया है। आरोपी ने पुलिस को गौमांस सप्लायर करने वाले दो लोगों की जानकारी भी साक्षा की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस गौमांस सप्लाई करने वाले तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
बहादराबाद थाना पुलिस ने बताया कि रविवार को पुलिस को ग्राम मरगुबपुर के एक ढाबे में गौमांस बेचे जाने की सूचना मिली। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार ने टीम के साथ बताये गये ढाबे पर छापा मारा। पुलिस टीम ने ढाबे के फ्रिज से 35 किलो गौमांस बरामद करते हुए ढाबे स्वामी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान ढाबा स्वामी ने अपना नाम इनाम पुत्र महमूद निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसने दो-तीन दिन पहले गुलशेर पुत्र जाबिर ने दो-तीन दिन पहले गुलशेर पुत्र जाबिर और मुंतजीर पुत्र नादर निवासीगण मरगुबपुर से खरीदा था यह लोग समय-समय पर गौकशी कर गाय का माँस उसे देते रहते है। जिसको वह अपने ढाबे में रखकर बेचता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।