हत्यारोपियों की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल तलवार बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सोशल मीडिया में कमेंट को लेकर हुए विवाद में मारपीट के दौरान चली तलवार से हुई रविन्द्र की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तलवार बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। हत्या का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कोतवाली गंगनहर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि 01 जून को थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम शाहपुर में सिख समुदाय के ग्रामीणों के एक दिवसीय मेले मे कुछ लोगों के आपस में झगड़ने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। जिसको घटनास्थल एवं आसपास से प्राप्त जानकारीनुसार शाहपुर के युवकों ने रविन्द्र उर्फ अमन निवासी नसीरपुर खुर्द उर्फ चांचक के गले पर तलवार से वार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया था। युवक को सरकारी अस्पताल हरिद्वार ले जाने पर जहां पर चिकित्सकों घायल को मृत घोषित कर दिया था। घटना की जानकारी उन्होंने स्वयं अधीनस्थों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर पीडित परिजनों से मामले की जानकारी लेते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश दिये थे। पुलिस ने मृतक के भाई जसविंदर की तहरीर पर थाना पथरी पर देर रात आरोपी सरबजीत उर्फ गोलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
कप्तान ने बताया कि पुलिस सरगर्मी से हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीम हत्यारोपी के सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर सोमवार को रानी माजरा तिराहे से घटना में शामिल दो आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों युवकों द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस टीम ने उनकी निशांदेही पर हत्या में इस्तेमाल तलवार बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान हत्यारोपियों ने अपना नाम सरबजीत उर्फ गोलू पुत्र धर्म सिंह उर्फ बोन्दू निवासी शाहपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार और गुरमेल पुत्र जयपाल निवासी शाहपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया।
उन्होंने बताया कि मृतक रविन्द्र उर्फ अमन के बुआ के लड़के का नाम मोहित है जोकि सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहता है। हत्यारोपी गुरमेल द्वारा व्हाट्सएप के किसी ग्रुप में किसी कंटेंट पर तीखा कमेंट कर दिया। जिसपर मोहित ने आपत्ति जताते हुए व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर जवाब दिया कि इस प्रकार से मत लिखा करो इससे तो हमारा खून खौल जाता है…यह बात गुरमेल को बहुत बुरी लगी। उसके बाद सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर इनकी इलेक्ट्रॉनिक बहस बाजी, चलती रही। इसी बीच 01 जून को गुरुद्वारा के पास पथरी शाहपुर का मेला लगा।
एसएसपी ने बताया कि मेले में मोहित आया था यह जानकारी जब गुरमेल को मिली तो उसने फोन करके मोहित को कहा कि आज मैं भी मेले में आया हूं आकर मिल देखता हूं तेरा कितना खून खौलता है और बड़े झूले के पास बुला लिया, जहां गुरमेल और सरबजीत ने मोहित के साथ मारपीट की। जिनके पास तलवार थी, उनसे किसी तरह छूट कर मोहित ने अपने भाई (मृतक) रविन्द्र उर्फ अमन को फोन करके बुलाया, जब मोहित और अमन दोबारा पहुंचे तब सरबजीत और गुरमेल दोनों गुस्से में आ गए और वाद विवाद, कहासुनी एवं मारपीट के बीच अमन के गले में तलवार का गहरा वार लग गया। जिसको आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।