
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। धोखाधड़ी कर ई-रवन्ना में छेड़छाड़ करने के मामले में श्यामपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से ई-रवन्ना में छेड़छाड़ करने में इस्तेमाल उपकरण सीपीयू, एलसीडी प्रिंटर, मॉनीटर, मोबाइल समेत रॉयल्टी व रवन्ना की असल व कूट रचित प्रतियां आदि बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

थाना श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि खान निरीक्षक मौ. काजिम रजा ने थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया हैं कि विनय कुमार बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर श्यामपुर कांगड़ी, हरिद्वार, ट्रक व डम्पर यूके14सीए-9889 वाहन अज्ञात चालक और स्वामी एवं पार्टनर मै. महादेव गंगे स्टोन क्रेशर, समसपुर कटेबड़ थाना श्यामपुर हरिद्वार द्वारा ई-रवन्ना में कूट रचना कर छेड़छाड़ कर फर्जी ई-रवन्ना बनाया गया। जिससे राज्य को राजस्व की हानि हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही घटना की गुत्थी को सुलझाते हुए घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम विनय पुत्र हेमराज सिंह निवासी ग्राम श्यामपुर निकट रविदास मंदिर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, संजय उर्फ संजू पुत्र कश्मीरी सिंह निवासी पीलीपडाव थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार और नकुल पुत्र स्व. रामपाल निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से सीपीयू, एलसीडी प्रिंटर, मॉनीटर, मोबाइल समेत रॉयल्टी व रवन्ना की असल व कूट रचित प्रतियां आदि बरामद की है।