
कायस्थ महासभा उत्तराखंड ने चलाया मूसलाधार बारिश के बीच गंगा घाट सफाई अभियान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में लगातार हो रही बरसात के बीच आज सामाजिक संस्था कायस्थ महासभा उत्तराखंड द्वारा प्रस्तावित भगवान गंगेश्वर नाथ मंदिर स्थित भगवान चित्रगुप्त घाट पर सफ़ाई अभियान चलाया गया। मूसलाधार बारिश के बीच सफाई अभियान में महिलाओं, पुरुष, बच्चों और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। इस सफाई अभियान में विभिन्न प्रांतों से आये श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लेते हुए मां गंगा को स्वच्छ व पवित्र रखने के लिए अन्य श्रद्धालुओं को भी एक मैसेज देने का प्रयास किया।



इस दौरान कायस्थ महासभा अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से अपील की हैं कि हरिद्वार स्नान करने के पश्चात घाटों पर अपने पहने हुए वस्त्र, पानी व कोल्डड्रिंक की बोतले ना छोड़े। गंगा व घाटों की सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए मां गंगा की पवित्रता व स्वच्छता बनाये रखे। जो भी सामग्री फैंकने के लायक हैं, उसको प्रशासन द्वारा रखे गए कूड़ादान में ही डाले। महासभा के लोगो द्वारा गंगा घाट को साफ़ सुथरा किया गया और वहाँ मौजूद सामान को बैग में भरकर बाहर स्थित कूड़ेदान में डाला गया।


सफाई अभियान के दौरान अंजनी निगम, नीतू श्रीवास्तव, डीके निगम, सर्वेश माथुर, सीमा माथुर, रवि सरन, हितेन्द्र सक्सेना, अतुल श्रीवास्तव, प्रखर श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, अनीता सक्सेना, अमित श्रीवास्तव , प्रियंता खरे, विभाष सिन्हा, विवेक श्रीवास्तव, विक्रम श्रीवास्तव, आरके सिन्हा, मुकेश, सुमित रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।