
400 फास्ट ट्रैक और 120 घड़ियां टाइटन की बरामद, व्यापारी गिरफ्तार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। टाइटन व फास्ट ट्रैक कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर मानसरोवर कांप्लेक्स स्थित महावीर वॉच सेंटर शॉप पर पुलिस ने छापामार कर टाइटन व फास्ट ट्रैक कंपनी के नाम पर भारी मात्रा में नकली हाथ की घड़ियां बरामद की है। पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस की कार्यवाही से टाइटन व फास्ट ट्रैक कंपनी के नाम से नकली घडियां बेचने वालों में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान शहर में उक्त नाम से बेची जा रही नकली घडियां बाजार से गायब हो गयी।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गौरव तिवारी निवासी द्वारका दिल्ली ने 01 जून को कोतवाली नगर पहुंचकर स्वयं को टाइटन व फास्ट ट्रैक कंपनी का कर्मचारी बताते हुए शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उनकी कंपनी के नाम पर शहर में नकली घड़ियां बेची जा रही है। जिसके सम्बंध में कंपनी कर्मचारी ने मानसरोवर कॉप्लेक्स स्थित महावीर वॉच सेंटर नाम की दुकान से घड़ियां बेचे जाने की जानकारी दी।
पुलिस ने उक्त कंपनी कर्मचारी के साथ मानसरोवर कॉप्लेक्स स्थित महावीर वॉच सेंटर में छापामार कर टाइटन व फास्ट ट्रैक कंपनी के नाम से भारी मात्रा में नकली घड़ियां बरामद हुई। जिनमें 400 फास्ट ट्रैक और 120 टाइटन की हाथ की घड़ियां शामिल है। पुलिस ने महावीर वॉच सेंटर स्वामी अमन जैन पुत्र सुरेंद्र जैन निवासी भी 69 न्यू विष्णु गार्डन कनखल जनपद हरिद्वार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।