
महिलाओं से चोरी की गयी सोने की 56 नोज पिन बरामद, भेजी जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में ज्वेलर्स की शॉप से सोने की नोज पिन चोरी करने वाली तीन चोरनियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गई सोने की 56 नोज बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा दबोची गई तीनों आरोपी महिलाए आपस में रिश्तेदार है।
सिडकुल एसओ मनोहर भण्डारी ने बताया कि केशव गायकवाड निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल ने 01 जून 24 को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी शॉप से अज्ञात द्वारा सोने की 58 नोज पिन चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना के सम्बंध में शॉप के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए मिली फूटेज के आधार पर आरोपी महिलाओं की शिनाख्त के प्रयास करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर मिले साक्ष्य के आधार पर मुखबिर की सूचना पर डैसो चौक के पास एचपी पेट्रोल पंप से पहले रामनगर कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते से तीन संदिग्ध महिलाओं को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि जिनके द्वारा नाक में पहली सोने की नोज पिन तथा ज्वेलर्स की शॉप पर हुई चोरी के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो महिलाओं ने ज्वेलर्स शॉप पर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिलाओं की निशानदेही से ज्वेलर्स शॉप से चोरी की गयी 56 सोने की नोज पिन बरामद की। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने अपना नाम हसीना बानो पत्नी ईद्दू निवासी मोहल्ला सदुल्लागंज जलालाबाद थाना शाहजहांपुर जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, सहरीन बानो पत्नी अबरुद्दीन निवासी मकान नंबर 162/2 कालू पीर कॉलोनी काबरी रोड पानीपत हरियाणा और रजिया पुत्री ईद्दू मोहल्ला सदुल्लागंज जलालाबाद थाना व कोतवाली शाहजहांपुर जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश (सभी नाम काल्पनिक) बताते हुए खुलासा किया कि वो तीनो आपस में रिश्तेदार हैं और करीब एक महीना पहले शाहजहांपुर से यहां आए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।