■सूचना पर एसएसपी, सीओ लक्सर जिला अस्पताल पहुंचे, ली जानकारी
■एसएसपी ने अधीनस्थों को तत्काल मुकदमा दर्ज कर शीघ्र दिये गिरफ्तारी के निर्देश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पथरी क्षेत्रान्तर्गत गांव शाहपुर में एक दिवसीय मेले में किसी बात को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। जिसमें एक युवक की गले पर तलवार से वार कर दिया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। घटना की सूचना पर एसएसपी, सीओ लक्सर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए अधीनस्थों को मामले के सम्बंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीती रात गांव शाहपुर पथरी हरिद्वार में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें किसी बात को लेकर गांव के ही दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद ने दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। बताया जा रहा हैं कि रविन्द्र उर्फ अमन पुत्र अर्जुन निवासी नसीरपुर खुर्द उर्फ चांचक थाना पथरी को शाहपुर गाँव के ही सरबजीत उर्फ गोलू पुत्र धर्म सिह उर्फ बून्दू व उसके कुछ साथियो ने मारपीट कर तलवार से गले पर वार कर घायल कर दिया। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित करते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
सूचना पर वह स्वयं, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल जिला अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने पीडित परिवार से घटना की जानकारी लेते हुए अधीनस्थों को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिये। घटना के सम्बंध में पुलिस की विवेचना अभी जारी हैं घटना में अन्य लोगों के शामिल होने के साक्ष्य मिलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।