मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सन 1954 से स्थापित उत्तरप्रदेश में अपनी बहुत शानदार ख्याति बनाने के बाद ,अब हरिद्वार में माँ गंगा को प्रणाम करते हुऐ चार वर्षों से हरिद्वार ही नही बल्कि पूरे उत्तराखंड में अपनी ईमानदार छवि बरकरार रखते हुए अपने ग्राहकों यानी देव तुल्य जनता के लिए समर्पित है ।
संजीव चावला व गोकुल चावला ने सोने , हीरे और चांदी की ज्वैलरी के लिए सर्वोत्तम क़्वालिटी व बहुत कम मेकिंग का दावा करते है । वह कहते है कि हरिद्वार के लोगो ने उनका दिल से साथ दिया है और हम भी वादा करते है कि उनकी खुशियों को चार चाँद लगाने में कभी पीछे नही हटेंगे । हॉलमार्क गोल्ड ज्वैलरी, सर्टिफाइड डायमंड ज्वैलरी, सोने चांदी के स्पेशल सिक्के (कॉइन्स) व मूर्तियां हमारी विशेषता है।
वह कहते है कि सोने व चांदी के आभूषणों में वर्ल्ड की सर्वोत्तम डिजाइनिंग व डायमंड की प्रीमियम वैरायटी हमारे यहाँ उपलब्ध है । यूनिक डिज़ाइन बनाने में हमें महारथ हासिल है । सबके लिए मंगलकामना करते हुए खुशियों का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली सबके लिए शुभ हो , सब अपने परिवार के साथ धूमधाम व प्रेम से दीवाली मनाएं, पूरे देश में प्रेम की गंगा बहे ।