
*मृतक की मां ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कराया मुकदमा
*पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू, जल्द हत्या के खुलासा का दावा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ऋषिकुल पुल के समीप प्रसाद की दुकान लगाने वाले लघु व्यापारी की मंगलवार की रात सोते वक्त अज्ञात ने पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी तड़के आसपास के लोगों के जरिये लगने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोल्डिंग पलग पर पड़े शव को बरामद किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन मृतका की मां ने एक युवक पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ऋषिकुल पुल के समीप प्रसाद की दुकान लगाने वाले लघु व्यापारी का तड़के फोल्डिंग पलग पर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा हैं कि लघु व्यापारी का सिर पर पत्थर से वार कर कुचला गया था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी शिनाख्त महेश उर्फ कल्लू 35 वर्ष पुत्र श्रीराम निवासी टंकी नंबर-06 मायापुर हरिद्वार के रूप में हुई। पुलिस ने घटना के सम्बंध में आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।


घटना के सम्बंध में मृतक की मां राजकुमारी ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कहा कि उनके बेटा महेश उर्फ कल्लू ऋषिकुल पुल के किनारे केन और प्रसाद की ठेली लगाता था और रात में वहीं सोता था। आरोप लगाया कि गंजु उर्फ राजू पुत्र करतार सिंह निवासी बैराज कॉलोनी मायापुर हरिद्वार उससे पहले से ही रंजिश रखता है। जिसने बीती रात सोते हुए उसके बेटे के सिर पर पत्थर से वार कर गंजू ने उसकी हत्या कर दी। जिसकी जानकारी तड़के पड़ोसियों ने घटना की सूचना दी। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मृतक लघु व्यापारी की मां ने एक युवक पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लेगी।