*मृतक की ससुराल घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर है स्थित
*पुलिस के मुताबिक अक्सर जीजा-साले के बीच होता था झगड़ा
*मृतक के पिता की ओर से पुलिस ने किया मुकदमा, हत्यारोपी की तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। किसी बात को लेकर हुई मामूली कहासुनी पर साले ने जीजा की डंडो से पीटकर मौत के घाट उतार कर फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घटना से गुस्साएं पीडित परिवार ने आरोपी के घर पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। जिसकी जानकारी लगते ही श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साएं परिवार को बामुश्किल शांत कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के पश्चात पीडित परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की ओर से हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात चंडीघाट खत्ता बस्ती माजरा में लड्डू उर्फ लक्की और उसके जीजा दुर्गेश के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जा रहा हैं कि दोनों के बीच कहासुनी इस कदर बढ़ी की देखते ही देखते दोनों में मारपीट हो गयी। आरोप हैं कि साले लड्डू उर्फ लक्की ने डंडों से जीजा दुर्गेश पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। जीजा की हालत देखने के बाद आरोपी साला मौके से फरार हो गया। परिजनों द्वारा घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर पुलिस को सूचित कर ते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
घटना से गुस्साएं पीडित परिवार ने हत्यारोपी के घर पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। जिसकी जानकारी लगते ही श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा, चंडीघाट चौकी प्रभारी विक्रम सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे। जिन्होंने हंगामा कर रहे पीडित परिवार और उनके रिश्तेदारों को शांत करते हुए घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पीडित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए उनको शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने पीडित परिवार की ओर से हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता रामऔतार की ओर से लड्डू उर्फ लक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी तलाश की जा रही है। जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक और हत्यारोपी का परिवार का घर करीब सौ मीटर की दूरी पर है। जिनका अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है। बीती रात भी मामूली बात को लेकर जीजा साले के बीच कहासुनी हुई थी। लेकिन साले ने जीजा पर डंडे से हमला कर लहुलुहान कर दिया। जिसको अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।