
04 माह पूर्व आया था भारत, भाषा बोली के आधार पर गिरफ्त में आया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दीपावली पर्व से पूर्व एलबआईयू और कलियर पुलिस की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान भाषा के आधार पर एक बांग्लादेशी घुुसपैठिए को दबोचा है। जोकि पिछले चार माह पूर्व बांग्लादेश से पैसा कमाने के इरादे से भारत पहुंचा था। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।


कलियर थाना पुलिस के मुताबिक दीपावली पर्व के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में एलआईयू और कलियर पुलिस की संयुक्त टीम चैंकिग अभियान में जुटी थी। इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध पर उसकी भाषा बोली से भारतीय प्रतीत नहीं हुआ। जिसपर टीम ने संदिग्ध से पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम दुगु शेख पुत्र अलाउद्दीन निवासी बांग्लादेश बताते हुए खुलासा किया कि वह 04 माह पूर्व बंग्लादेश से पैसा कमाने के लिए बेनापुर बॉर्डर पार कर भारत आया था।


बांग्लादेशी ने बताया कि कुछ समय महाराष्ट्र में रहने के बाद 27 अक्टूबर को ट्रेन से रुड़की पहुंचा, जहां से वह कलियर आया है। जब टीम ने बांग्लादेशी से भारत में आने के लिए वीजा और पासपोर्ट दिखाने को बोला तो वह नहीं दिखा पाया। जिसकी जानकारी टीम ने आलाधिकारियों को देते हुए बांग्लादेशी घुसपैठिये के खिलाफ सम्बंधित मामला दर्ज कर लिया।

