*मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा
*बदमाशों ने दूसरे पक्ष के युवकों पर दवा कम्पनी के भीतर घुसकर की फॉयरिंग, 06 घायल
*शराब पीेने के दौरान हुआ था दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद, एक पक्ष ने की फॉयरिंग
*मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर हुआ फरार, सरगर्मी से तलाश में जारी
*दबोचे गये एक बदमाश पर बागपत में विभिन्न धाराओं में 08 मुकदमें दर्ज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में गुरूवार देर शाम फॉयरिंग कर सनसनी फैलाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गाली लगी है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर एसपी सिटी ने जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक से बदमाशों के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी जुटाई।
बताया जा रहा हैं कि दो पक्षों में शराब पीने के दौरान हुआ था किसी बात को लेकर विवाद। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कर दी फॉयरिंग। दूसरे प़क्ष के युवक अपनी जान बचाने के लिए सिडकुल स्थित नामी दवा कम्पनी में घुस गये। बताया जा रहा हैं कि बदमाशों ने कम्पनी में घुसकर दूसरे प़क्ष के युवकों पर फॉयरिंग की गई। फॉयरिंग की घटना में कम्पनी के गार्ड, सुपरवाइजर समेत छह लोग छर्रे लगने से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीती देर शाम सिडकुल थाना क्षेत्रांतर्गत कुछ बदमाशों द्वारा दवा कंपनी में घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर कई लोगों को घायल कर दिया। जिनको तत्काल मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। सनसनीखेज घटना की सूचना पर उनके द्वारा अधीनस्थों के साथ हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और घटना की जानकारी ली। फॉयरिंग करने वाले बदमाशों को दबोचने के लिए अधीनस्थों को पुलिस टीमें गठित करने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने बताया कि फॉयरिंग कर फरार होने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जनपद की नाकेबंदी करते हुए संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान के दौरान आज सुबह करीब साढे सात बजे सिडकुल क्षेत्र स्थित हर्बल चौक पर बुलेट मोटरसाइकिल सवार पर 03 संदिग्ध नजर आये, जिनको रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस के चैकिंग अभ्यिसान को देखते हुए बुलेट सवार बदमाश चिन्मय डिग्री कॉलेज की तरफ भाग खड़े हुए।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने बुलेट सवार बदमाशों का पीछा किया गया। जोकि पुलिस टीम से बचने के लिए बाएं तरफ कच्चे रास्ते की ओर भागे तो उनकी बुलेट कुछ दूरी पर फिसल गयी और बदमाश नीचे गिर पड़े। बदमाशों ने पुलिस टीम से बचने के लिए उसपर फॉयरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने पर वह गिर पड़े। जिनको पुलिस टीम ने दबोच लिया, लेकिन एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर बच निकलने में कामयाब रहा। घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक से बदमाशों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये गये।
कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम कुलदीप बिश्नोई पुत्र स्वर्गीय सुरेश सिंह निवासी शनिदेव मंदिर के पास रोशनाबाद सिडकुल और आयुष तोमर पुत्र सत्येंद्र तोमर निवासी ग्राम सिरसाली थाना बिनौली जनपद बागपत उत्तर प्रदेश हाल पता रामधाम कालोनी थाना सिडकुल बताया है। बदमाश आयुष तोमर पर बागपत में विभिन्न धाराओं में 08 मुकदमें दर्ज है। बदमाशों ने फरार हुए अपने साथी के सम्बंध में पूरी जानकारी साझा की है। पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश में उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उन्होंने घटना के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि बीती देर शाम को शिवालिकनगर क्षेत्र में राहुल निवासी नवादेय नगर, धनुष, मोहित निवासीगण त्रिमूर्तिनगर ज्वालापुर, विकास निवासी सलेमपुर, अम्बरीश निवासी महादेवपुरम आदि कुलदीप विश्नोई व आयुष तोमर के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसपर राहुल पक्ष के युवक स्थिति को भांपते हुए वहां से चले गये।
कप्तान ने बताया कि आयुष तोमर पक्ष के युवकों ने उनका पीछा किया। जिन्होंने राहुल पक्ष के युवकों को सिडकुल स्थित नामी दवा कम्पनी के बाहर उनपर फॉयरिंग शुरू कर दी। राहुल पक्ष के युवक अपनी जान बचाने के लिए दवा कम्पनी में घुस गये। आरोप हैं कि आयुष तोमर पक्ष ने कम्पनी में घुसकर फॉयरिंग की। जिसमें कम्पनी के गार्ड, सुपरवाइजर समेत पांच लोग छर्रे लगने से घायल हो गये। घटना के बाद आयुष तोमर अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए सिडकुल स्थित मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया।