घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग टीम का घेराव कर किया प्रदर्शन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिपुर कला क्षेत्र में बुधवार की देर शाम अपने तीन दोस्तों के साथ इंटर कॉलेज के ग्राउंड में टहल रहे एक युवक पर अचानक हाथी ने हमला कर घायल कर दिया। घटना को देख उसके दोस्त वहां से शोर मचाते हुए भाग खड़े हुए। जिन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। सूचना पर भारी संख्या में लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे, तो हाथी जंगल की ओर भाग गया। घटना में घायल युवक को उपचार के लिए एम्स हॉस्पिटल भेज दिया। घटना की सूचना पर वन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग टीम का घेराव करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायवाला थाना क्षेत्र स्थित हरिपुर कला में बीती देर शाम सोनू थापा निवासी वार्ड नम्बर 07 हरिपुर कला रायवाला अपने तीन दोस्तों के साथ इंटर कॉलेज मैदान में टहल रहा था। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान अचानक हाथी सोनू थापा को अपनी सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया। घटना को देख उसके दोस्त वहां से शोर मचाते हुए भाग खड़े हुए। दोस्तों ने घटना की जानकारी सोनू थापा के परिजनों समेत आसपास के लोगों को दी। सूचना पर ग्रामीण एकत्रित होकर शोर मचाते हुए घटना स्थल की ओर दौड़े, जिनको देखकर हाथी जंगल की भाग गया। घायल युवक को उपचार के लिए 108 की मदद से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
बताया जा रहा हैं कि घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम का घेर करते हुए हंगामा कर अपना गुस्सा जाहिर किया। ग्रामीणों का आरोप हैं कि पूर्व में वन विभाग को कई बार शिकायत की हैं कि पिछले कई दिनों से हाथी रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। जिस से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। लेकिन वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया जा रहा हैं कि वन विभाग अधिकारियों ने ग्रामीणों का भरोसा दिलाया हैं कि रिहायशी इलाकों में हाथी प्रवेश ना कर सकें इसके पुख्ता इंतजाम किये जाएगे और वन विभाग कर्मचारियों की गश्त भी बढाई जाएगी, ताकि जंगली जानवर रिहायशी इलाके में प्रवेश ना कर सके।