
*आरोपी से 1 लाख 75 हजार की नगदी बरामद, बैग में थी 6 लाख की नगदी
*कारोबारी को सहारनपुर से सस्ता माल दिलाने का झांसा देकर लाया था
*ज्वालापुर में होटल में ठहरने के दौरान नोटो से भरा बैग लेकर हुआ था चम्पत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बरेली के किराने के कारोबारी का 06 लाख से भरा बैग लेकर फरार होने वाले आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने बुधवार की देर शाम को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से मिले बैग से पुलिस ने 01 लाख 75 हजार की नगदी बरामद कर ली। आरोपी बरेली में नमकीन और बिस्कुट का सप्लायर था, जो किराना कारोबारी को सहारनपुर से सस्ता माल दिलाने का झांसा देकर लेकर आया था अपने साथ। लेकिन ज्वालापुर में ज्यादा रात होने पर होटल में ठहरने के दौरान सप्लायर किराना कारोबारी को चकमा देकर उसके नोटो से भरा बैग लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बरेली यूपी के किराना कारोबारी शिव कुमार कक्कड़ पुत्र सूरज कक्कड़ निवासी मॉडल टाउन बिरादरी बरेली उत्तर प्रदेश ने 19 सितम्बर 24 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि बरेली में नमकीन बिस्कुट का माल सप्लायर राजेश कुमार ने उसको कहा था कि किराना का माल सहारनपुर से सस्ते रेट में दिलवा सकता है। जिसकी बातों पर भरोसा कर वह किराना का माल खरीदने के लिए एक बैग में 06 लाख की नगदी लेकर अपने कर्मचारी, ड्राइवर, और राजेश के साथ बरेली से सहारनपुर के लिए चला। लेकिन ज्वालापुर में अधिक रात होने पर वह वहीं रूक गये। जिन्होंने एक होटल में कमरा बुक कराया, लेकिन उसका एसी खराब होने पर कमरा कैंसिल कर होटल से बाहर आये, तो उसने अपना नोटो से भरा बैग सप्लायर पर भरोसा कर उसको पकड़ा दिया।
उन्हांेने बताया कि इसी दौरान सप्लायर कारोबारी का नोटो से भरा बैग लेकर फरार हो गया। जिसको कारोबारी व उसके कर्मचारी व ड्राइवर ने काफी तलाश की मगर कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सप्लायर के खिलाफ सम्बंधित धाराआंे में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। उनके निर्देश पर सप्लायर को दबोचने के लिए पुलिस टीम गठित करते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपी को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट करते हुए तलाश जारी रखी।
कप्तान ने बताया कि इसी दौरान आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम को अहम जानकारी लगी कि आरोपी सप्लायर को पुराना रानीपुर मोड पर देखा गया है। पुलिस ने बिना वक्त गंवाये बताये गये स्थल से आरोपी को दबोच लिया। जिसके पास से मिले बैग से पुलिस ने 01 लाख 75 हजार की नगदी बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजेश कुमार पुत्र भगवत निवासी ग्राम सिधवा नखीगंज थाना फतेहगंज पूर्वी बरेली उत्तर प्रदेश बताते हुए खुलासा किया कि उसपर काफी कर्ज था।
एसएसपी ने बताया कि कारोबारी के बैग में मोटा पैसे को देखकर उसके मन में लालच जाग गया और अपना कर्जा उतारने के लिए वह कारोबारी के नोटो से भरा बैग लेकर भाग गया। आरोपी ने कारोबारी की 06 लाख की रकम से कुछ लोगों की देनदारी चुका दी।
आरोपी को दबोचने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी रेल ऋषिकांत पटवाल, कांस्टेबल अमित गॉड, कांस्टेबल सुनील शर्मा और कांस्टेबल राजेश बिष्ट शामिल रहे।