मंगलौर पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने बाइक सवार तीन कोकीन तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से टीम ने 185 ग्राम कोकीन बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 01 करोड़ 30 लाख रूपये आंकी जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि एएनटीएफ टीम को सूचना मिली कि जनपद में कोकीन की तस्करी की जा रही है। इस जानकारी के बाद एएनटीएफ टीम कोकीन तस्करी करने वालों पर पैनी नजर बनाये हुए थी। कोकीन तस्करों तक पहुंचने के लिए एएनटीएफ टीम ने अपने मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट मोड़ पर रखा हुआ था। जिससे रोजाना कोकीन तस्करों के सम्बंध में जानकारी जुटाई जा रही थी। इसी दौरान एएनटीएफ टीम को पुख्ता सूचना मिली की भारी मात्रा में कोकीन के साथ बाइक सवार तीन कोकीन तस्कर लंढौरा क्षेत्र में पहुंचेगे। इस सूचना पर एएनटीएफ टीम ने कोतवाली मंगलौर पुलिस को सूचना से अवगत कराते हुए पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने योजनाबंद तरीके से बाइक सवार तीन कोकीन तस्करों को लंढौरा क्षेत्र से दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि कोकीन तस्करों के पास से कुल 185 ग्राम कोकीन बरामद की। जिसकी बाजार में कीमत करीब 01 करोड़ 30 लाख रूपये आंकी जा रही है। पूछताछ के दौरान कोकीन तस्करों ने अपना नाम आजाद पुत्र करम ईलाही निवासी जैनपुर खुर्द, लक्सर हरिद्वार, तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन और फरियाद अली पुत्र अख्तर हसन निवासीगण नेहंदपुर सोठारी लक्सर बताया है। कोकीन तस्करों ने कोकीन के सम्बंध में टीम से अहम जानकारी साझा की है।