
*07 अप्रैल को आयोजित हेल्थ कैम्प में एचआईवी की नहीं बल्कि टीबी की जांच हुई
*जिला कारागर में एचआईवी 15 नही, बल्कि पूर्व के 23 बंदी है निरूद्ध
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला रोशनाबाद जेल हरिद्वार के जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने अवगत कराया कि कुछ समाचार चैनल और सोशल मीडिया ग्रुप में यह खबर प्रसारित हो रही है कि 07 अप्रैल 25 को जिला कारागार, हरिद्वार में आयोजित हेल्थ कैम्प में 15 बंदी एचआईवी पॉजिटिव निकले। यह खबर तथ्यहीन व भ्रामक है।
उन्होंने बताया कि 07 अप्रैल 25 को आयोजित हेल्थ कैम्प में टीबी की जांच हुई थी, न कि एचआईवी की। जिला कारागर में समय-समय पर कारागार में प्रवेश करने वाले प्रत्येक बंदी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। जिसके अन्तर्गत एचआईवी का भी परीक्षण किया जाता है।
जिला करागर में विभिन्न समय अन्तराल के दौरान पहुंचे 23 बंदियों में एचआईवी के लक्षण मिले थे। इन अचआईवी 23 बंदियों में से कुछ बंदी लगभग 05 माह, कुछ 06 माह, कुछ 02 माह और कुछ 01 माह से कारागार में निरूद्ध हैं। इनमें एक बंदी तो करीब दस वर्षो से इस कारागार में निरूद्ध है। जिला करागर में सभी एचआईवी बंदियों का उपचार एआरटी सेंटर से कराया जा रहा है।