
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने माह मार्च 25 में उत्कर्ष कार्य करने वाले 34 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने कर्त्ताव्यो के प्रति निष्ठा व ईमादारी से कार्य करते हुए जहां पुलिस विभाग के प्रति आम जनता में विश्वास कायम रखने तथा अपनी कबालियत को प्रदर्शित किया। ऐसे कर्मियों को कप्तान ने जहां उनको सम्मानित कर उनका हौसला बढाते हुए उनकी भूमि भूमि प्रशंसा की है।

सम्मानित होने वालों में नगर पुलिस, एनटीएफए, साईबर सैल, प्रधानलिपिक शाखा, सीपीयू, दूरसंचार, पीएसी, फायर सर्विस से जुडे पुलिस कर्मी शामिल है। सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियो को मौजूद पुलिस अधिकारियों व सहयोगियों ने बधाई दी।