
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मुख्यालय स्तर पर चलाये गये अभियान ऑपरेशन स्माइल की 08 अप्रैल 25 को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ द्वारा मुख्यालय देहरादून में समीक्षा की गयी। जिसमें जनपद हरिद्वार द्वारा कुल 320 गुमशुदाओं को तलाश किया गया एंव पंजीकृत गुमशुदाओं की तलाश के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पुलिस मुख्यालय में समीक्षा के दौरान जनपद हरिद्वार पुलिस की टीम उत्तराखण्ड़ में प्रथम स्थान पर रही है। जिस पर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस मुख्यालय में हरिद्वार की गठित ऑपरेशन स्माइल 08 अप्रैल 25 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आज सैनिक सम्मेलन के दौरान पूरी टीम को पुलिस कार्यालय में बुलाकर टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से कार्य करते हुए आमजन की सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया।