
■हत्यारे बुजुर्ग महिला के सिर पर भारी चीज से वार कर हत्या कर हुए फरार
■सूचना पर एसएसपी, सीओ ज्वालापुर समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
■तीर्थपुरोहितों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या पर जताई नाराजगी
■कप्तान ने अधीनस्थों को दिये शीघ्र हत्या की घटना का खुलासा करने के निर्देश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर अकेली तीर्थ पुरोहित परिवार की एक बुजुर्ग महिला की अज्ञात लोगों ने सिर पर भारी चीज से वारकर हत्या कर फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा हैं कि परिवार और आसपास के लोग गंगा सप्तमी पर हरकी पैड़ी पर स्नान व पूजा अर्चना के लिए गये थे। घटना की जानकारी बंगल में रिश्तेदार के बेटे ने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचने पर हुई। सूचना पर परिवार, पुलिस समेत तीर्थ पुरोहित समाज के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी एसएसपी समेत अधिकारियों को दी।

दिनदहाड़े हत्या की सूचना पर एसएसपी, सीओ समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। लेकिन बुजुर्ग महिला की हत्या की ठोस वजह का पता नही चल सका है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या घर से कोई चोरी होने की जानकारी परिवार की ओर से नहीं मिली हैं। लेकिन पुलिस घटना में जानकार लोगों के होने की सम्भावना जता रही है।

क्योंकि घटना स्थल पर पानी के दो गिलास रखे मिले है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। एसएसपी ने अधीनस्थों को घटना स्थल का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिये है। वहीं तीर्थपुरोहितों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या पर अपनी नाराजगी जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनदहाड़े मंगलवार की दोपहर करीब एक डेढ बजे मोहल्ला चॉकलान ज्वालापुर में तीर्थपुरोहित परिवार एक बुजुर्ग महिला की हत्या की सूचना पर सनसनी फैल गयी। सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने कमरे से बुजुर्ग महिला का खून से लतपथ शव बरामद किये। मृतका के सिर पर किसी भारी चीज से वार कर हत्या की गयी है।

मृतका की पहचान अर्चना शर्मा पत्नी स्व. उमाकांत शर्मा उम्र 62 वर्ष के तौर हुई है। बताया जा रहा हैं कि घटना के वक्त बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी, परिवार और आसपास के लोग गंगा सप्तमी होने पर गंगा स्नान व पूजा अर्चना करने के लिए हरकी पैड़ी गये हुए थे। पुलिस ने दिनदहाड़े हुई हत्या की सूचना आलाधिकारियों को दी गयी।

वहीं हत्या की सूचना पर परिवार और तीर्थ पुरोहित समाज के लोग मौके पर पहुंचे गये। सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों से घटना की जानकारी जुटाई। बताया जा रहा हैं कि कप्तान ने पीडित परिवार के लोगों से हत्या को लेकर किसी पर शक होने या फिर घर से कीमती समान गायब मिलने की जानकारी ली। प्रथम दृष्ट्या बुजुर्ग महिला की हत्या की ठोस वजह का पता नहीं चल सका है। लेकिन घर से कोई समान चोरी होने की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।
पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या में किसी जानकार के होने की सम्भावना वक्त की है। पुलिस के मुताबिक पुलिस को घटना स्थल पर पानी के दो गिलास रखे मिले है। जिनको देखकर प्रतीत हो रहा हैं कि हत्यारे दो और परिचित रहे होगे, जोकि घर में पानी पीकर गये होगें। पुलिस हत्या को कई एंगल से जोड़ कर अपने कदम आगे बढ़ा रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने अधीनस्थों को शीघ्र हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिये है। वहीं तीर्थपुरोहितों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या पर अपनी नाराजगी जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किये है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि दिनदहाडे घर में अकेली बुजुर्ग महिला की अज्ञात लोगों ने सिर पर भारी चीज से वार कर हत्या कर फरार हो गये। लेकिन हत्या की ठोस वजह का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। घटना के वक्त बुजुर्ग महिला के अलावा कोई नही था, परिजन गंगा सप्तमी पर हरकी पैड़ी पर स्नान व पूजा अर्चना के लिए गये हुए थे। परिजनों ने घर से कोई समान चोरी होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही खुलासा होगा कि वास्तव में बुजुर्ग महिला की हत्या सिर पर किसी भारी चीज से वार कर की गयी या फिर अन्य किसी हथियार का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। अधीनस्थों को शीघ्र हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिये गये है।