आरोपी से पुलिस ने किये चोरी किये 08 मंहगे मोबाइल बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मोबाइल शोरूम का ताला तोड कर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने शोरूम से चोरी किये गये महंगे 08 मोबाइल बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि मंयक लाल पुत्र रामचंद्र निवासी कस्तूरी एनक्लेव जमालपुर कला कनखल हरिद्वार ने 07 मई 24 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि रानीपुर मोड़ स्थित उसके मोबाइल शोरूम का ताला तोड़ कर अज्ञात द्वारा 12 महंगे मोबाइल फोन चोरी कर ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त करते हुए तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर मोबाइल शोरूम का ताला तोड़ कर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित नहर पटरी के पास जामुन के पेड़ के नजदीक से दबोच लिया। जिसके पास से मिले बैग से मोबाइल शोरूम से चोरी किये गये 08 मंहगे मोबाइल फोन बरामद कर लिये। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम योगेंद्र उर्फ हरि ओम पुत्र राजू निवासी पटेल ढोक फालेन छट्टा मथुरा उत्तर प्रदेश हाल निवासी डीग थाना सदर बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।