■दरवाजा तोड़ कर अचेत घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा
■कांस्टेबल की सक्रियता के चलते भेल कर्मी की बची जान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मानसिक रूप से परेशान भेल कर्मी ने कमरे में हाथ की नस काट कर जान देने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी समय पर उसके मि़त्र ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर रानीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीतर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़ कर अचेत हालत में पड़े भेल कर्मी को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस की सक्रियता के चलते भेल कर्मी की जान बच गयी।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह भेल कर्मी समयदीन निवासी सेक्टर-4 भेल रानीपुर हरिद्वार ने सूचना दी कि उसके दोस्त आलोक शर्मा निवासी मकान नम्बर 386 सेक्टर-3 भेल रानीपुर हरिद्वार ने मानसिक रूप से परेशान होकर हाथ की नस काट ली है। जिसने भीतर से कमरे का दरवाजा भी बंद कर रखा है। सूचना पर कांस्टेबल कुंपाल तोमर ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन भीतर से कोई जबाब नहीं मिलने पर कांस्टेबल ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर भीतर अचेत हालत में पड़े घायल भेल कर्मी को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। भेल कर्मी की समय पर उपचार मिलने पर उसकी जान बच गयी।