*फरार बदमाश की तलाश में जनपद की पुलिस फोर्स सरगर्मी से जुटी
*एसएसपी के मुताबिक फिलहाल मारे गये बदमाश की शिनाख्त नहीं हुई
*डकैती की घटना के सीसीटीवी में दिखाई दे रहे बदमाश से मृतक की शक्ल मिलती जुलती
*पुलिस की फोरेंसिक टीम मुठभेड स्थल पर पहुंचकर गहनता से जांच में जुटी
*बहादराबाद थाना क्षेत्र में रात चैंकिग के दौरान हुई बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में रविवार की रात पुलिस चैकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों के साथ हुई मुठभेड के दौरान एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया। फरार हुए बदमाश की जनपद की पुलिस फोर्स सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी देहात समेत आलाधिकारी घटना स्थल व जिला अस्पताल पहुंचे।
एसएसपी के मुताबिक मारे गये बदमाश की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक बदमाश की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। लेकिन गत दिनों ज्वैलर्स के यहां पड़ी डकैती की घटना के सीसीटीवी में दिखाई दे रहे फरार एक बदमाश की शक्ल मारे गये बदमाश से मिलती जुलती है। लेकिन अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी है। पुलिस की फोरेंसिक टीम घटना स्थल और बदमाश के छुटे समान की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि मारा गया बदमाश कौन था?
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीती रात सभी थाना क्षेत्रों में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र में चैकिंग में जुटी पुलिस टीम को सूचना मिली कि बाइक सवार कुछ लोग पथरी रौ पुल से होते हुए फरार हुए है। इस जानकारी के बाद पुलिस टीम ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया तो बाइक सवार बदमाश वापस पथरी रौ पुल की ओर भागे, तभी उनकी बाइक फिसल गयी। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फॉयर झौंकते हुए जंगल की ओर भाग खड़े हुए।
काप्तान ने बताया कि पुलिस टीम ने जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उनके द्वारा फॉयरिंग की गयी, जिसपर पुलिस टीम ने जबाबी कार्यवाही की। इस जबाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस घायल बदमाश को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां पर चिकित्सकों ने घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया। मारे गये बदमाश के फरार साथी को जनपद की फोर्स सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर मारे गये बदमाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस की फोरेंसिक टीम घटना स्थल और बदमाशों के छुटे समान की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही बदमाश की शिनाख्त हो सकेगें। लेकिन शहर के ज्वैलर्स शोरूम में पड़ी डकैती की धटना के सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे एक बदमाश की शक्ल मारे गये बदमाश से मिलती जुलती है। लेकिन अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी। पुलिस मृतक बदमाश की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। जैसे ही मारे गये बदमाश की पहचान का पता चलता हैं तो उसकी जानकारी मीडिया से साझा की जाएगी।