*दोनों भाई बुआ के घर से हुए बरामद, अपहरण के नाटक का हुआ पर्दाफाश
*बेटों के अपहरण की झुूठी कहानी गढ़ने वाले पिता पर कार्यवाही की तैयारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने नाबालिक दो भाईयों के अपहरण के मामले का पर्दाफाश करते हुए दोनों को उनकी बुआ के घर से सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान अपहरण के झूठी कहानी का खुलासा हुआ है। पिता ने ही दोनों बच्चों की भारी भरकम फीस माफ कराने के लिए स्कूल प्रधानाचार्य पर दबाब बनाने के लिए झूठी कहानी गढकर अपहरण का नाटक रचा। दोनों भाईयों के अपहरण के नाटक का खुलासा होने के बाद पुलिस अब बच्चों के पिता के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने जा रही है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि धनपुरा पथरी हरिद्वार निवासी मुनव्वर पुत्र रियासत ने 14 सितम्बर 24 को तहरीर देकर अपने 14 व 11 साल के दो नाबालिक बच्चों का स्कूल जाते वक्त अज्ञात द्वारा अपहरण की जानकारी दी। पुलिस ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराते हुए अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों भाईयों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घर और स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए दोनों भाईयों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने तलाश के दौरान अपहरण हुए दोनों भाईयों को ग्राम बसेड़ी से उनकी बुआ के घर से सकुशल बरामद कर लिये।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों बच्चों ने पिता के कहने पर ही बुआ के घर आने की जानकारी दी। बुआ ने भी पुलिस को जानकारी दी कि बच्चे जब अचानक उसके घर पहुंचे तो उन्होंने अपने भाई को मोबाइल पर कॉल कर इसकी जानकारी दी थी। इस जानकारी के बाद पुलिस के सामने अपहरण की तस्वीर एक दम साफ हो गयी।
कप्तान ने बताया कि पुलिस ने जब मुनव्वर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई से पर्दा उठाते हुए खुलासा किया कि दोनों बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं जहां करीब एक लाख रुपये फीस जमा न होने पर स्कूल प्रधानाचार्य बच्चों से फीस जमा कराने के लिए दबाब डाल रहा था। जिसकारण उसने स्कूल प्रधानाचार्य पर फीस मांफ के लिए दबाव बनाने के लिए अपहरण का नाटक रचा। दोनों भाईयों के अपहरण के नाटक का खुलासा होने पर पुलिस अब मुनव्वर के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही करने जा रही है।