*दमकल विभाग ने घंटो मशकत के बाद आग पर पाया काबू
*घटना में स्टोर में रखा हजारों का समान जलकर हुआ राख
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। घर की छत पर बने स्टोर में सोमवार की तड़के अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। स्टोर में आग लगने का कारण शार्ट सार्किट माना जा रहा है। दमकल विभाग ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, वरना बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। घटना में हजारों रूपये का समान जल कर राख हो गया। बताया जा रहा हैं कि जहां पर आग लगी वह घनी आबादी वाला क्षेत्र हैं, जिसकारण दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने पर लोगों ने राहत की सास ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की तड़के करीब 3 बजे इन्द्राबस्ती ज्वालापुर निवासी राकेश पुत्र मतिराम के मकान की छत पर बने स्टोर में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। जिसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग मायापुर हरिद्वार ने मौके पर पहुंचकर घंटो मशकत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन स्टोर में रखा हजारों का समान जलकर राख हो गया। प्रथम दृष्ट्या स्टोर में आग लगने का कारण शार्ट सार्किट माना जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि जिस मकान की छत पर बने स्टोर में आग लगी, वह मकान घनी आबादी से जुड़ा हुआ था। जिससे आग पर अगर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
फायर यूनिट लीडिंग फायरमैन कुंवर सिंह राणा ने बताया कि तड़के सूचना पर फायर यूनिट ने मौके पर पहुंचकर मकान के छत पर बने स्टोर में लगी आग पर बामुश्किल काबू पाया। घटना स्थल घनी आबादी से सटा था, जिसकारण आग फैलने की सम्भावना अधिक थी। लेकिन फायर यूनिट ने समय रहते मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। स्टोर में आग सम्भवतः शार्ट सर्किट के कारण लगी है। स्टोर में रखा पुराना सामान पुरानी कुर्सियां अन्य घरेलू सामान जल गया।