
■ठग तांत्रिक करोड़ों की कीमत के खरीदे गये फ्लैट में रह रहा था दिल्ली
■तंत्र-मंत्र से लोगों की परेशानी को दूर करने का झांसा देकर बनता था शिकार
■रूड़की महिला से मौत के तांड़व से राहत दिलाने के नाम पर ठगे थे 40 लाख
मुकेश वर्मा
देहरादून। महिला से परिवार में मौत का खौफ दिखाकर 40 लाख की ठगी करने वाले दो सालों से फरार 15 हजार के ईनामी ठग तांत्रिक को एसटीएफ टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जोकि करोड़ो की कीमत से खरीदे गये फ्लैट में रह रहा था। ठग तांत्रिक के खिलाफ दिल्ली में ठगी के पांच मुकदमे दर्ज है। पूछताछ के दौरान आरोपी ठग ने खुलासा किया हैं कि वह पिछले 15 सालों से नाम बदल-बदल कर टीवी पर इश्तहार देकर लोगों को परेशानी से छुटकारा दिलाने का झांसा देकर अपनी ठगी की दुकान चला रहा था। इस बात की जानकारी उत्तराखण्ड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से साझा की।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में थाना कोतवाली गंगनहर रुडकी जिला हरिद्वार में एक महिला ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में कहा गया था कि उसके पति की मृत्यु कोरोना बीमारी के कारण माह मई 2022 और देवर की मृत्यु जुलाई 2021 में हार्ट अटैक से हो गयी थी। जिस वजह से वह काफी परेशान थी। उसने माह अक्टूबर 2021 में टीवी देखते हुए एक इश्तहार से सुलेमान बाबा जी उर्फ असरद खान का मोबाईल नम्बर देखा। उसने सुलेमान बाबा से बात की तो तांत्रिक ने उसको परिवार में और मौत होने का खौफ दिखाकर, परिवार पर मंडरा रहे खतरे को टालने के लिए तंत्र विद्या से राहत दिलाने के एवज में 40 लाख रूपये ऐंठ लिये।
लेकिन कोई फायदा न होने पर तांत्रिक ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। जिसपर उसको अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर ठग तांत्रिक के खिलाफ सम्ंबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम ने ठग तांत्रिक को दबोचने के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा।
एसटीएफ कप्तान ने बताया कि दो सालों से फरार ठग तांत्रिक के खिलाफ 15 हजार का ईनाम घोषित किया गया। एसटीएफ टीम ठग तांत्रिक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी। एसटीएफ टीम ने ठग तांत्रिक को दबोचने के लिए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया। इसी दौरान एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि महिला से 40 लाख की ठगी करने वाला ठग तांत्रिक सुलेमान बाबा आजाद अपार्टमेन्ट, मधुविहार दिल्ली में फ्लैट लेकर रह रहा है जिस पर एसटीएफ की टीम ने बिना समय गंवाये छापा मारकर ठग तांत्रिक को गिरफ्तार कर थाना गंगनहर हरिद्वार में दाखिल कर दिया।
पूछताछ के दौरान सुलेमान बाबा उर्फ अरशद उर्फ इंतजार उर्फ भूरा ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी करता आ रहा है। उसके खिलाफ 04 मामले थाना मधुविहार दिल्ली और 01 मामला थाना लाजपतनगर दिल्ली में दर्ज हुआ है। ठगी के पैसों से ठग तांत्रिक ने करोड़ो की कीमत का दिल्ली मधुविहार क्षेत्र में एक रिहायशी अपार्टमेन्ट में फ्लैट खरीदकर रह रहा था।
ठग तांत्रिक को दबोचने वाली एसटीएफ टीम में उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र मंमगाई, कांस्टेबल रवि पंत, कांस्टेबल नितिन कुमार, तकनीकी सहयोगी हेड कांस्टेबल प्रमोद, विवेचक उपनिरीक्षक आनंद मेहरा शामिल रहे।