
■48 घंटे के भीतर हुआ सनसनीखेज हत्या का खुलासा, हत्यारोपी व साजिशकर्त्ता गिरफ्तार
■गंगा सप्तमी पर्व पर ज्वालापुर में की गयी थी दिनदहाड़े घर में अकेली बुजुर्ग की हत्या
■बुजुर्ग महिला के सिर पर हथौड़े से तबाड़तोड़ वार कर उतारा था मौत के घाट
■हत्या की वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा, स्कूटी और घटना के वक्त पहने कपड़े बरामद
■पुलिस वारदात में अन्य लोगों की संलिप्ता की जांच में जुटी, अन्य गिरफ्तारी की भी सम्भावना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दिनदहाड़े ज्वालापुर में घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या की साजिशकर्त्ता कोई ओर नहीं बल्कि उसकी सगी पोती निकली। जिसने पैसों के खातिर अपनी दादी की हत्या के लिए बीबीए के छात्र को उसके प्राइवेट फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करते हुए तैयार किया था। पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा, स्कूटी और वारदात के दौरान पहने कपड़े बरामद किये हैं। पुलिस टीम ने हत्या की साजिश रचने वाली मृतका की सगी पोती को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी ने बुजुर्ग महिला के सिर पर हथौड़े से ताबडतोड़ वारकर हत्या की थी। ज्वालापुर में हुई सनसनी खेज हत्या का खुलासा गुरूवार को एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने कोतवाली ज्वालापुर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।

उन्होंने बताया कि गंगा सप्तमी पर्व पर दिनदहाड़े मोहल्ला चाकलान ज्वालापुर निवासी बुजुर्ग महिला अर्चना शर्मा पत्नी स्व. उमाकांत शर्मा उम्र 62 वर्ष की घर में घुसकर हत्या की गयी थी। सूचना पर ज्वालापुर सीओ शांतनु पाराशर समेत उनके द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के सम्बंध मंे जानकारी ली थी। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब परिवार के लोग गंगा सप्तमी पर्व पर हरकी पैड़ी पर स्नान व पूजा अर्चना करने गये हुए थे, घर में केवल बुजुर्ग मौजूद थी।
उनके द्वारा दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज हत्या का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश अधीनस्थों को दिये गये थे। हत्यारे तक पहुंचने के लिए पुलिस की दस टीमे गठित की गयी थी। पुलिस टीम के साथ सीआईयू हरिद्वार को भी शमिल किया गया था। पुलिस टीम ने घटना स्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें पुलिस टीम को बुजुर्ग महिला की हत्या मामले में एक युवक की भूमिका संदिग्ध नजर आयी।
कप्तान ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे से मिले फूटेज के आधार पर संदिग्घ युवक की शिनाख्त के प्रयास करते हुए उसको दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान संदिग्ध युवक ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार करते हुए चौकाने वाली जानकारी देते हुए वारदात से पर्दा उठा दिया। हत्यारोपी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम उदित झा पुत्र अमित झा निवासी न्यू धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार खुलासा किया कि वह बीबीए का छात्र हैं। मृतका की पोती भूमिका (काल्पनिक नाम) का अनुराग के साथ व उदित झा का कनखल निवासी आयशा (काल्पनिक नाम) के साथ अफेयर है।
भूमिका और आयशा एवं उदित झा और अनुराग भी आपस में दोस्त हैं। आयशा और उदित झा के प्राइवेट फोटो-वीडियो मृतका की पोती भूमिका के पास थी। भूमिका अपने ब्वायफ्रेंड अनुराग को समय-समय पर काफी पैसे देती रहती थी और उसको आई-फोन के लिए भी पैसे दिए थे। अनुराग लोकल स्तर पर मात्र 10 से 15 हजार रुपए के बीच की नौकरी करता था लेकिन भूमिका की वजह से उसको कभी भी पैसों की कमी नहीं रही।
उन्होंने बताया कि घर से धीरे-धीरे करके लगातार पैसे गायब होने पर मृतका अर्चना ने पैसे छुपाने शुरू कर दिए और जल्दी ही मृतका दादी समझ गई कि उसकी पोती भूमिका ही ऐसा करती है। इससे परेशान होकर दादी को अपने रास्ते से हटाने के लिए भूमिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर उदित झा को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दी कि तू मेरी दादी को रास्ते से हटा दे वरना तेरी प्राइवेट वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा।
बताया कि योजना ये बनी कि जब घर के सभी लोग जरूरी काम से घर से बाहर चले जाएं तो युवक घर जाकर दादी का काम तमाम कर दे। जब गंगा सप्तमी के दिन मृतका बुजुर्ग महिला अर्चना के घर के सभी सदस्य गंगा स्नान व पूजन के लिए हरिद्वार चले गए तो मृतका की पोती भूमिका ने उदित झा को अपने घर की सारी जानकारी उपलब्ध करवाकर सूचना दी गई कि आज अच्छा मौका है हमारे घर पर जाकर मेरी दादी को रास्ते से हटा दो।
एसएसपी ने बताया कि उस वक्त उदित झा उस समय गंगा पूजा हेतु हरकी पैड़ी गया था। वहां से स्कूटी से घर आया और अपने कपड़े चेंज कर रास्ते से अंसारी मार्केट से हथौड़ा खरीदकर अपनी स्कूटी से घर से कुछ दूर आकर स्कूटी को आधे रास्ते मे साइड कहीं लगाकर उसके बाद सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये छाता ओढकर पैदल-पैदल गलियों से चलकर मृतका के घर पर आया।
बताया कि दरवाजा मृतका दादी ने खोला। उदित झा ने मृतका के पोते मुकुंद के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर मृतका से पीने के लिये पानी माँगा जब मृतका बरामदे मे रखे फ्रीज से पानी निकाल रही थी तो उसी दौरान मुख्य अभियुक्त उदित झा ने अचानक हथौड़े से मृतका के चेहरे पर तबाडतोड वार कर दिया। जिससे महिला चिल्लाई तो अभियुक्त ने पकड़े जाने के डर से बदहवाश हालत मे मृतका के सिर व चेहरे के ऊपर हथोड़े से कई वार कर दिये तथा मृतका को लहुलुहान कर घर से निकलकर गली मे पैदल पैदल भागा व रास्ते से अपनी स्कूटी लेकर पास मे ही अपने घर निकल गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा, स्कूटी और वारदात के वक्त पहने कपड़े बरामद कर लिये। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाली मृतका की पोती को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बुजुर्ग महिला की हत्या प्रकरण में अन्य लोगों की संलिप्ता की जांच कर रही है। यदि अन्य की भी बुजुर्ग की हत्या में अगर संलिप्ता पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करेगी।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार समेत खुलासा करने वाली पुलिस व सीआईयू टीम के सदस्य मौजूद रहे।