
■मृतका के सिर और शरीर पर चोट के निशान, पहचान के प्रयास शुरू
■पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत का सही वजह का चल सकेगा पता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मंशा देवी पहाड़ी पर एक युवती का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पहचान के प्रयास तेज कर दिये है। युवती की मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
कोतवाली नगर एसएसआई सतेन्द्र बुटोला ने बताया कि पुलिस को गुरूवार की सुबह मंशा देवी सीढी पैदल मार्ग के समीप जंगल में एक युवती का शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। मृतका की उम्र करीब 25-27 साल है। जिसके सिर के नीचे और शरीर पर कुछ चोट के निशान है। सम्भवता युवती के ऊपर से नीचे खाई में गिरने से मौत हुई हैं और उसके निशान है। लेकिन युवती की मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पहचान के प्रयास शुरू कर दिये है।