
पीडिता ने कराया कोतवाली नगर में टिहरी गढवाल के युवक पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दिव्यांग युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व गर्भवती बनाकर शादी से इंकार करने तथा अंजाम भुगतने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। ऋषिकेश की पीडिता ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर टिहरी गढवाल के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला 22 फरवरी 25 का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश निवासी एक दिव्यांग युवती ने कोतवाली नगर हरिद्वार में तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि अगस्त 24 में उसकी पहचान रोहित डबराल निवासी चंबा टिहरी गढ़वाल हरिद्वार में हुई थी। दोनों की जान पहचान बढ़ी तो वह एक दूसरे के नजदीक आ गए। आरोप है कि रोहित ने उसके सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा। युवती ने दोनों को अलग अलग समुदाय का होना बताया। युवक ने भरोसा दिलाया की यह पुरानी परमपरा है, वह जल्द ही शादी कर लेंगे।
आरोप है कि 22 फरवरी 25 को रोहित डबराल ने उसको बहाने से हरिद्वार के एक होटल में बुलाया और उसकी इच्छा के विपरीत जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। जिसकी जानकारी रोहित को देते हुए शादी करने को बोला गया, तो रोहित ने शादी करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि अब रोहित उस पर गर्भपात कराने का दबाव डाल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि दिव्यांग युवती निवासी ऋषिकेश की तहरीर पर आरोपी रोहित के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।