
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर बीती रात स्वीफ्ट कार तीन युवक नशे में घुत होकर कार के ऊपर चढ कर हंगामा करते हुए रील बना रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों नशेडियों को दबोच लिया। जिनको खिलाफ पुलिस ने तीनों का चालान काटते हुए कार को सीज कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र हाईवे पर बीती रात को स्वीफ्ट कार सवार तीन युवक नशे में धुत होकर कार पर चढ कर हंगामा करते हुए रील बना रहे थे। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों नशेडियों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम धीरज पुत्र कृष्ण निवासी गांव उसमानपुर थाना उसमानपुर दिल्ली, शैलेन्द्र पुत्र रामपाल निवासी क्-153 गली न0 03 करावालनगर दिल्ली और मोहित पुत्र नारायण सिहं निवासी गणोली थाना लोनी जिला गाजियाबाद बताया है।
पुलिस की गिरफ्तार में आते ही हीरो पंथी दिखा रहे तीनों नशेडियांे का नशा हिरन हो गया। जोकि थाने में पुलिस के आगे माफ करने के लिए गिडगिडाने लगे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए कार को सीज कर दिया। पुलिस ने स्पष्ट किया हैं किसी भी व्यक्ति को धर्मनगरी की मार्यादा से खिलवाड नहीं करने दिया जाएगा।