
*फैक्ट्री में पांच लोगों के फंसे होने के सम्भावनाओ पर लगा विराम
*घटना के वक्त फैक्ट्री में तीन लोग ही थे मौजूद, जिनमें दो की हो चुकी मौत
*एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ घटना स्थल का किया निरीक्षण
*केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का अभी तक नहीं लगा कुछ पता
*पुलिस की फोरेसिंक फैक्ट्री में आग लगने के कारणों की जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गणपति केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग की घटना में फैक्ट्री स्वामी समेत दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। जबकि एक कर्मी गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल से हॉयर सेंटर रेफर किया गया है। केमिकल फैक्ट्री में रात से ही पांच लोगों के फंसे होने की सम्भावनाए जताई जा रही थी। एसएसपी हरिद्वार ने अधिनस्थों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद उन सम्भावनाओं पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया कि घटना के वक्त फैक्ट्री में तीन लोग मौजूद थे। जिनमें दो की मौत हो चुकी हैं और एक बुरी तरह झुलसने पर उसको रेफर किया गया है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती रात बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। सूचना पर मायापुर हरिद्वार और सिडकुल से फॉयर टेंडरों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से और फॉयर टेंडरों को मौके पर बुलाना पड़ा। आग की सूचना पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ लक्सर नताशा सिंह, एसडीएम अजय वीर सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रात भर मौके पर मौजूद रहकर घटना पर अपनी पैनी नजर बनाये रहे।

उन्होंने बताया कि फैक्ट्री की आग से झुलसने से एक कर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसकी हालत नाजूक देखते हुए उसको चिकित्सकों ने हॉयर सेंटर रेफर कर दिया, जिसकी पहचान जोगेन्द्र सैनी निवासी रायसी लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई है। घटना के वक्त रात को फैक्ट्री में कुछ ओर लोगों के फंसे होने की सम्भावनाए जताई जा रही थी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में दमकल विभाग रात भर भीषण आग पर काबू पाने के लिए जदोजहद करते रहे।

कप्तान ने बताया कि दमकल विभाग कर्मियों ने केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को तड़के काबू पा लिया गया। जिसके बाद दमकल कर्मियों और पुलिस के द्वारा फैक्ट्री में अन्य कर्मियों की मौजूदगी की सम्भावना को देखते हुए सर्च अभियान चलाया गया। दमकल कर्मियों व पुलिस ने दो लोगों के शव बरामद किये गये। जिनकी शिनाख्त फैक्ट्री स्वामी महेश चंद अग्रवाल निवासी हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार और संजय पुत्र डालचंद निवासी नवाब नगर रामपुर यूपी हाल इब्राहिमपुर हरिद्वार के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि अधीनस्थों के साथ उनके द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी जुटाई। लेकिन फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस की फोरेसिंक और दमकल विभाग की टीम फैक्ट्री में आग लगने के कारणो का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घटना के वक्त फैक्ट्री में केवल तीन लोग ही मौजूद थे, जिनमें फैक्ट्री स्वामी भी शामिल था। घटना में फैक्ट्री स्वामी समेत दो की मौत हो चुकी है। जबकि एक कर्मी को झुलसी हालत में उपचार के लिए हॉयर सेंटर रेफर किया गया है।