
■मृतक स्क्रेप गोदाम में था चौकीदार, घटना की जानकारी साथी के जागने पर हुई
■गांव की युवती से चल रहा था प्रेम प्रंसग, कहा जा रहा कि दोनों में हुआ था मोबाइल पर झगड़ा
■पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। किसी बात को लेकर प्रेमिका से हुए झगड़े से नाराज युवक ने स्क्रेप के गोदाम में पंखे से लटककर जान दे दी। घटना की जानकारी तड़के उसके साथी के जागाने पर हुई। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि मृतक दादूपुर स्थित स्क्रेव के गोदाम में चौकीदारी करता था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भेजकर शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके सुपूर्द कर दिया। बताया जा रहा हैं कि सुसाइड से पूर्व युवक ने पंखे से लटकने की पूरी तैयारी का वीडियों बनाकर प्रेमिका को भेजा है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरी पॉवर हाउस कोतवाली रानीपुर क्षेत्र शाक्ति नगर स्थित दादूपुर में स्क्रेप के गोदाम के चौकीदार ने रात को पंखे से लटककर जान दे दी। घटना की जानकारी तड़के गोदाम में कार्यरत एक ओर चौकीदार अरूण के जागने पर हुई। घटना की जानकारी अरूण ने आसपास के लोगों समेत स्क्रेप गोदाम मालिक को दी। सूचना पर गोदाम स्वामी मौके पर पहुंचा और मामले से पुलिस को अगवत कराया गया। सूूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान रवि पुत्र जय भगवान उम्र 20 वर्ष निवासी दादूपुर रानीपुर हरिद्वार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा हैं कि रवि को प्रेम प्रंसग गांव की एक युवती के साथ चल रहा था। दोनों के बीच मोबाइल पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिससे गुस्साएं रवि ने देर रात अपने साथी चौकीदार अरूण के सो जाने के बाद पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक ने जान देने से पूर्व सुसाइड करने की पूरी तैयारी का वीडियों बना कर प्रेमिका के मोबाइल पर भेजा था। पुलिस ने मृतक का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि बीती रात दादूपुर में स्क्रेप के गोदाम में चौकीदार ने पंखे से लटकर जान दे दी। घटना की जानकारी गोदाम में सोये दूसरे चौकीदार के तड़के जागने पर हुई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी ली। लेकिन सुसाइड की ठोस वजह का पता नहीं चल सका। मगर युवक की सुसाइड की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया।