तीन ई-रिक्शा बरामद, रानीपुर, कनखल और ज्वालापुर से हुई थी चोरी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सूचना पर क्षेत्र से वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की तीन ई-रिक्शाओं को बरामद किया है। पुलिस द्वारा बरामद की गयी ई-रिक्शाओं को रानीपुर, कनखल और ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी की गयी थी। जिनके सम्बंध में तीनों थानों में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि भूप सिंह पुत्र गिरीराज निवासी झुग्गी झोपडी रविदास मन्दिर के सामने टिबडी रानीपुर हरिद्वार ने 31 मार्च को अपनी ई-रिक्शा चोरी होने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ई-रिक्शा चोरी मामले में अज्ञात की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पथरी रो नदी पर रेग्यूलेटर पुल के पास से वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को दबोच लिया। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी 03 ई-रिक्शा बरामद की है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रोहित उर्फ पकौडी पुत्र नीलाधर निवासी गोविन्दपुरी रानीपुर मोड थाना ज्वालापुर हरिद्वार, रवि पुत्र प्रदीप कुमार निवासी बबूना सिंह मार्ग शिवलोक कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार, सलमान पुत्र आजम निवासी कम्बो का पुल थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल टिबडी कालोनी रानीपुर हरिद्वार और विनय पुत्र भारत निवासी ग्राम अटवारी थाना सकरन जिला सीतापुर यूपी हाल टिबडी कालोनी रानीपुर हरिद्वार बताया है।
उन्होंने बताया कि वाहन चोर गिरोह ने तीनों ई-रिक्शाओं को रानीपुर, कनखल और ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया है। बरामद की गयी चोरी की ई-रिक्शाओं के सम्बंध में सम्बंधित थानों में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चारों सदस्यों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
ई-रिक्शा वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल, कांस्टेबल गम्भीर तोमर, कांस्टेबल अजय, कांस्टेबल करम सिंह, कांस्टेबल दीप गौड़ और कांस्टेबल विवेक शामिल रहे।