
*4600 नशीले इंजेक्शन बरामद, ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने की पुष्टि
*दबोचे गये आरोपियों में एक कोतवाली गंगनहर का गैंगस्टर का आरोपी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस और सीआईयू की सयुंक्त टीम ने सूचना पर सोमवार की देर शाम सिडकुल क्षेत्र से स्कूटी सवार दो लोगों को नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस टीम ने 4600 नशीले इंजेक्शन बरामद किये हैं, जिनकी पुष्टि ड्रग इस्पेक्टर द्वारा की गयी है। जिनकी बाजार में कीमत करीब पांच लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि सूचना पर सिडकुल पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने सिडकुल क्षेत्र में चैकिंग के दौरान सूर्य नगर जाने वाले मार्ग से स्कूटी सवार दो लोगों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस टीम ने 4600 नशीले इंजेक्शन बरामद किये है। इस जानकारी पर ड्रग इस्पेक्टर अनीता भारती ने मौके पर पहुंचकर बरामद किये गये इंजेक्शनों को नशीले इंजेक्शन के तौर पर पुष्टि की है। जिनकी बाजार में कीमत करीब पांच लाख रूपये बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रजत सैनी पुत्र नकली राम निवासी दी 328/2 सुभाष नगर गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार और राहुल कुमार पुत्र रामकुमार निवासी पायंदापुर कांठ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया है।
उन्होंने बताया कि दबोचे गये आरोपियों में रजत कोतवाली गंगनहर में गैंगस्टर एक्ट का आरोपी है। जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में तीन मुकदमें दर्ज है। जबकि दूसरे आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
नशीले इंजेक्शन की खेप बरामद करने वाली पुलिस टीम में सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, उपनिरीक्षक महिपाल सैनी, कांस्टेबल विजय नेगी, कांस्टेबल गजेंद्र, कांस्टेबल मनीष समेत सीआईयू टीम में सीआईयू निरीक्षक दिगपाल सिंह कोहली, हेड कांस्टेबल विवेक यादव, कांस्टेबल हरवीर सिंह, कांस्टेबल उमेश, कांस्टेबल नरेंद्र और कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।