
*पुलिस की संयुक्त टीम ने कार और स्कूटी से बरामद किया 5 किलो गांजा
*किशोर का पिता कोतवाली रानीपुर को हैं हिस्ट्रीशीटर, नशे के धंधे में हैं शामिल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सूचना पर गश्त के दौरान कार और स्कूटी से भारी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए एक किशोर सहित दो को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी स्कूटी को छोड कर फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद की गये गांजे की बाजार में कीमत करीब 75 हजार रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि नाबालिक को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है। वहीं फरार दो आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती शाम को पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सूचना पर कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से गश्त के दौरान ग्राम सलेमपुर जाने वाले मार्ग के तिराहे पर एक संदिग्ध कार बलेनों व बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी नजर आयी। कार और स्कूटी सवार पुलिस टीम को देखकर भाग खड़े हुए। जिसपर पुलिस टीम को शक होने पर उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर कार और स्कूटी को घेर घोट कर रोक लिया। लेकिन स्कूटी सवार स्कूटी को छोड़ कर भाग निकलने में कामयाब रहा। लेकिन पुलिस टीम ने कार में मौजूद एक व्यक्ति समेत किशोर को दबोच लिया। पुलिस टीम ने कार और स्कूटी की तलाशी ली गयी तो दोनों वाहनों से कुल 05 किलो गांजा बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गये गांजे की बाजार में कीमत 75 हजार बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मोहसिन पुत्र शौकीन निवासी ग्राम मच्छरहेडी थाना नकुड जिला सहारनपुर यूपी बताते हुए फरार आरोपी निखिल पुत्र रामू निवासी मोहल्ला रुदुई निकट रऊजा अड्डा थाना शाहजहापुर जनपद शाहशाहपुर के सम्बंध में पूरी जानकारी साक्षा की है। जबकि बाल अपचारी का पिता इरफान उर्फ राजा पुत्र असरफ निवासी धोबी मोहल्ला सलेमपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार में नशे के अवैध धंधे को संचालित करता है। जोकि कोतवाली रानीपुर को हिस्ट्रीशीटर है, वह अपने बेटे समेत तीनों से नशे का धंधा संचालित करा रहा था। जिसके खिलाफ दर्जनों मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने नशा तस्करी में इस्तेमाल की गयी कार और स्कूटी को सीज कर दिया है। पुलिस ने फरार निखिल और इरफान उर्फ राजा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।