![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2024/12/01-7.jpg)
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पिता की मौत के बाद होटल संचालन को लेकर आपस में झगड़ रहे तीन भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के चलते उनके खिलाफ शांतिभंग में चालान कर दिया। आरोपियों को पुलिस ने मेडिकल के बाद सिटी मजिस्ट्रेट में पेश किया गया।
कोतवाली नगर हरिद्वार प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शिवनगर रानी गली भूपतावाला में कुछ लोग आपस में झगड़ रहे है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर झगड़ रहे तीनों लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन नहीं मानने पर और पुलिस की मौजूदगी में झगड़ना जारी रखने पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब झगड़े का कारण जाना तो मालूम हुआ कि तीनों लोग आपस में सगे भाई है।
जिनके बीच पिता की मौत के बाद होटल संचालन को लेकर आपस में विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर बीती शाम तीनों भाईयों में फिर विवाद हो गया, इसी दौरान भाईयों के बीच मारपीट हो गयी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम संजय अग्रवाल, दीपक पुत्रगण रमेश अग्रवाल निवासी मुखिया गली भूपतवाला हरिद्वार और मनीष अग्रवाल पुत्र रमेश अग्रवाल निवासी शिवनगर रानीगली भूपतवाला हरिद्वार बताया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांतिभंग में मामला दर्ज कर लिया।