
बाइक बेचने के लिए जाते वक्त पुलिस ने दबोचा, 3 बाइके बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चोरी की बाइक बेचने जा रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी की दो ओर बाइके बरामद की है। बताया जा रहा हैं कि आरोपी देहरादून में पीओपी का काम करता हैं, जहां से घर वापस आते वक्त बाइक चोरी कर लौटता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कलियर थाना पुलिस के मुताबिक पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान मेहवड़ पुल के पास बीच की नहर पटरी पर बिना नंबर की मोटर साइकिल पर सवार एक संदिग्ध को दबोचा है। जिससे बाइक के सम्बंध में जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन संदिग्ध ने बाइक के सम्बंध में कोई सकरात्मक जानकारी नहीं दी गयी। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने पर संदिग्ध ने बाइक चोरी होने की जानकारी देते हुए खुलासा किया कि वह चोरी की बाइक को बेचने के लिए जा रहा था कि पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जहांगीर पुत्र मसरूर निवासी माधोपुर थाना गंगनहर, हरिद्वार हाल पटेलनगर देहरादून बताते हुए बताया कि वह देहरादून में पीओपी का काम करता है। वहां पर घर पर लौटते वक्त बाइक चोरी करके लाता है। उसके पास चोरी की दो ओर बाइके है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से सिंचाई विभाग की जमीन पर झाडियों में छुपा कर रखी गयी बाइकों को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।