
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तमंचे की नोक पर बाइक लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने सूचना पर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि अंकित कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी मेवडकला कलियर शरीफ हरिद्वार ने 08 अक्टूबर को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया गया था कि 03 अक्टूबर की रात को वह बाइक पर रामलीला देखने के लिए टिहरी विस्थापित जा रहा था। जब वह लाल बाग के पास पहुंचा तो 3-4 लड़कों ने तमंचे की नोक पर उससे बाइक लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस ने आज गश्त के दौरान सूचना पर एआरटीओ तिराहे के पास से लूटी गयी बाइक सवार दो लूटेरों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम विशाल उर्फ टाये टाये पुत्र बिरजा निवासी ग्राम हेतमपुर सिडकुल और उदय पुत्र अरविंद निवासी ग्राम लिब्बरहेडी मंगलौर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।