
आरोपियों से आलानकब समेत चोरी के औजार बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चोरी की नीयत से रात को धुमते चार संदिग्धों को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने आलानकब, लोहे का हथौड़ा, छेनी, पेसकस और प्लास आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने रात को क्षेत्र में चोरी की नीयत से घुमना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि बीती रात पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस के गश्ती दल को क्षेत्र के दवाचौक के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति नजर आये। पुलिस के गश्ती दल ने जब उनके समीप पहुंचने का प्रयास किया, तो वह भाग खड़े हुए। पुलिस के गश्ती दल ने त्वरिता दिखाते हुए चार संदिग्धों को घेर घोट कर दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने आलानकब, लोहे का हथौड़ा, छेनी, पेसकस और प्लास आदि बरामद किये है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम गुड्डू उर्फ हरेंद्र पुत्र भागीरथ सिंह निवासी मिलाप नगर शिव मंदिर के पास डन्डेरा थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की हाल किराएदार ग्राम हेतमपुर थाना सिडकुल, समीर अली पुत्र फुरकान अली निवासी ग्राम रोशनाबाद जामा मस्जिद के पास थाना सिडकुल, लाल सिंह पुत्र सुनीत कुमार निवासी ग्राम बिनारसी रविदास मंदिर वाली गली थाना भगवानपुर हाल किराएदार हेतमपुर थाना सिडकुल और बंटी पुत्र देशराज निवासी करनंजालि डोलीचंदपुर नीरज की दुकान के सामने थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी हेतमपुर थाना सिडकुल बताते हुए चोरी की नीयत से क्षेत्र में घुमना स्वीकार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस दबोचे गये आरोपियों के अपराधिक इतिहास का पता लगाने का प्रयास कर रही है।