*बदमाशों से दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, नगदी और बाइक बरामद
*लक्सर थाना क्षेत्र मेें तीन लूट की घटना को अंजाम देना किया स्वीकार
*दोनों बदमाशों पर यूपी और उत्तराखण्ड में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमें
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फाइनेंस कर्मी व गैस सप्लायरों से हुई लूट कर खुलासा करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अन्तरराज्यीय लूट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, हजारों की नगदी और लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। दोनों बदमाशों पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इस घटना का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कोतवाली लक्सर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि कोतवाली लक्सर पुलिस ने 21 अक्टूबर 24 को फाइनेंस कर्मी व 13 नवम्बर 24 और 23 नवम्बर 24 को दो गैस सप्लायरों से तमंचे की नोक पर हुई लूट की घटना का मामला दर्ज किया था। उनके द्वारा लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अधीनस्थों को पुलिस टीम गठित कर तत्काल घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लोगों से मामले की जानकारी जुटाते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों तक पहुंचने के लिए मुखबिरांे को भी अलर्ट मोड़ पर रखते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश जारी रखी।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने सुनसान इलाकों पर अपनी पैनी नजर बनाये रखी। इसी दौरान पुलिस टीम ने 27 नवम्बर 24 को बाइक सवार दो संदिग्ध नजर आये, जिनको दबोचने का प्रयास किया गया। लेकिन संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखते हुए भाग खड़े हुए पुलिस टीम ने बाइक सवार बदमाशों को दबोचने के लिए उनका पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख और पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पुलिस टीम पर फॉयर झौंक दिया। पुलिस ने भी जबाबी कार्यवाही करते हुए बाइक सवार दोनों बदमाशों को घेर घोट कर दबोच लिया। जिनके पाास से पुलिस ने दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, 31 हजार की नगदी और बाइक बरामद की।
कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम अरविन्द पुत्र सुरेश निवासी ग्राम रजबपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार हाल रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार और श्रवण पुत्र रमेश निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद हाल सिचाई विभाग कालोनी धनौरी थाना कलियर जनपद हरिद्वार बताते हुए कोतवाली लक्सर क्षेत्र में हुई तीनों लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।
पूछताछ के दौरान बदमाशो ने खुलासा किया कि पूर्व में जेल में एक दूसरे के सम्पर्क में आकर दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी थी। जेल से छुटने के बाद दोनो ने रोजमर्रा में नगदी जेब में लेकर चलने वालों की रैंकी कर फाईनेन्स कम्पनी के कर्मचारी व गैस सिलेन्डर सप्लायरों का पीछा कर सुनसान जगहो पर अपना निशाना बनाते थे और लूट की घटना को अंजाम देकर किराये का कमरा लेकर कई दिनो तक छुप जाते थे। घटना करने के पश्चात भागने के लिये सीसीटीवी कैमरो से बचने हेतु खेतो व जंगलों के रास्तो को आने व जाने के लिये इस्तमाल करते थे। दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगालने पर आरोपी श्रवण के खिलाफ सहारनपुर और जनपद हरिद्वार में विभिन्न धाराओं में 09 मुकदमें और आरोपी अरविन्द के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 04 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।