*हत्यारोपी की निशानदेही से लूटे गये सोने-चांदी के जेवारात व नगदी बरामद
*मृतका ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी, हत्यारोपी जरूरतमंदों को दिलाती थी पैसा
*पैसा दिलाने के नाम पर हत्यारोपी बिचौजये की भूमिका निभाते हुए लेती थी कमीशन
*हत्यारोपी ने कर्ज के बोझ से छुटकारा पाने के लिए की थी हत्या
*एसएसपी ने की खुलासा करने वाली टीम को 5 हजार इनाम देने की घोषणा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अधेड़ महिला रेखा की हत्या लूट के लिए परिचित महिला ने सिर पर पाइप रिंच से ताबाड़तोड़ वार कर की गयी थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने लूटे गये सोने-चांदी के जेवरात, हजारों की नगदी और हत्या में इस्तेमाल पाइप रिंच बरामद किया है।
मृतका ब्याज पर पैसा देने का काम करती थी, जबकि आरोपी महिला जरूरतमंदों को पैसा दिलाने के लिए बिजौलिये की भूमिका निभाती थी। आरोपी महिला ने कर्ज के बोझ से छुटकारा पाने के लिए अधेड़ के घर पर लूट के लिए हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। हत्या का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कोतवाली रूड़की में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत चौकी सोत बी क्षेत्र स्थित सती मोहल्ले में 25 नवम्बर को एक अधेड़ महिला की हत्या की गयी थी। जिसकी पहचान रेखा पत्नी घनश्याम उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई थी। हत्या के सम्बंध में मृतका के बेटे दीपक की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। उनके द्वारा अधीनस्थों को महिला की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। पुलिस ने हत्यारे तक पहुंचने के लिए घटना स्थल के आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाते हुए करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए हत्यारे की तलाश शुरू की गयी।
कप्तान ने बताया कि मृतका ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी। पुलिस ने मृतका के पास ब्याज पर पैसे लेने के लिए आने जाने वाले लोगों की जानकारी जुटाते हुए हत्यारे तक पहुंचने का प्रयास में जुटी रही। इसी दौरान पुलिस को मृतका के पास जरूरतमंदों को पैसा दिलाने में बिजौलिये का काम करने वाली महिला की भूमिका पर सदेंह हुआ। पुलिस ने संदिग्ध महिला को बुलाकर पूछताछ की गयी। इस दौरान महिला पुलिस के सवालों का जबाब नहीं दे सकी। पुलिस ने संदिग्ध महिला से सख्ती दिखाई तो उसने मृतका रेखा की हत्या को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही से हत्या के बाद घर से लूटे गये सोने-चांदी के जेवरात, 10 हजार की नगदी और हत्या मंे इस्तेमाल पाइप रिंच बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी महिला ने पूछताछ के दौरान अपना नाम रुबीना पत्नी नौशेर निवासी जाकिर वाली गली मच्छी मोहल्ला रुड़की हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि मृतका ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी, वह अपने किसी परिचित के माध्यम से ब्याज पर पैसे लेने के लिए मृतका रेखा के घर पर आई थी, तभी से दोनों की बातचीत शुरू हुई जो जल्दी ही जान पहचान में बदल गई।
आरोपी महिला रुबीना मच्छी मोहल्ला रुड़की में अपने परिवार के साथ रहती थी। उसका पति पत्थर टाइल्स का काम करता है। महिला रुबीना 06 साल से लोन लेने एवं अन्य लोगों को लोन दिलवाने में बिचौलिये का काम करती थी। रुबीना ने 02 साल से महिलाओं का एक समूह बना रखा था। जिनको आवश्यकतानुसार अपनी जिम्मेदारी पर लोन दिलवाती थी। जिसके एवज में प्रत्येक मदद वाली महिला से 500- 500 कमीशन लेती थी।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी महिला रुबीना द्वारा खुद के लिए 04 बैंकों से लोन भी ले रखा था। आरोपी रुबीना ने इकरा नाम की महिला की आईडी से भी 01 लाख का लोन लेकर अपने परिचित सगीरन को दिया था, लेकिन कुछ समय बाद सगीरन की मृत्यु होने के कारण उसकी किश्त भी आरोपी महिला को देनी पड़ रही थी। उक्त किश्त व खुद के द्वारा लिए गए अन्य लोन की किश्तों के बोझ तले दबी महिला रुबीना पैसा वापस न कर पाने के कारण व तकादा करने वालों के बार-बार घर में आने से परेशान थी।
कप्तान ने बताया कि मृतका रेखा से ब्याज पर पैसे लेने के दौरान आरोपी महिला रुबीना ने कई दिनों की आपसी बातचीत एवं घर के हालात देखकर भली भांति पता कर लिया था कि मृतका रेखा दिन में अकेले रहती है, बीमार है चलने में दिक्कत है, जिसके पास मोटा पैसा है। घटना वाले दिन भी रुबीना, मृतका से ब्याज पर पैसे लेने का बहाना करते हुए गलत नीयत से घर में आई थी।
उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन मृतका रेखा से ब्याज पर पैसे लेने व उसको बातों में उलझा कर मौका देखकर रुबीना द्वारा मृतका रेखा के सर पर पाइप रिंच से लगातार 3-4 वार कर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद मृतका के गले में टाइट चुन्नी बांधकर घटना को भ्रमित करने का भी प्रयास किया और घर से ज्वैलरी व नगदी लेकर चुपचाप फरार हो गई। कप्तान ने महिला की हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रूड़की नरेश पंत समेत खुलासा करने वाली पुलिस टीम मौजूद रही।