![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2024/12/02-9.jpg)
गुजरात के परिवार में घटना से मचा कोहराम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में बुधवार की सुबह परमार्थ घाट के समीप गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक ही परिवार के दो मासूम स्नान के दौरान डूब गये। घटना से परिवार के होश उड़ गये, परिवार ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए डूबे मासूमों को बचाने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस और गोताखोर टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाते हुए डूबे दोनों मासूमों को ठोकर नम्बर 13 से बरामद करते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विपुल भाई पवार निवासी ग्राम बाजीपुर वलोड तापी गुजरात अपने परिवार के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। परिवार उत्तरी हरिद्वार में ठहरा हुआ था। बताया जा रहा हैं कि परिवार आज सुबह गंगा स्नान करने के लिए परमार्थ घाट के समीप संतमत घाट पर पहुंचा था। परिवार के स्नान के दौरान दो मासूम बेटी प्रत्युषा उम्र 13 वर्ष और बेटा दर्श उम्र 6 वर्ष तेज बहाव की चपेट में आने पर डूब गये।
घटना से परिवार के होश उड़ गये, परिवार ने दोनों बच्चों को बचाने के लिए शोर मचाते हुए आसपास मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाई। घटना की सूचना पर पुलिस और गोताखोर टीम ने मौके पर पहुंचकर डूबे दोनों मासूमों की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा हैं कि दोनों मासूमों को ठोकर नम्बर 13 से बरामद कर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया।