मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य कुरियन एंटनी के निर्देशन में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों द्वारा बड़े धूमधाम के साथ क्रिसमस मनाया गया। किंडरगार्टन ने अपने अदभुत नृत्य से जहाँ सबका मनमोह लिया, वही सीनियर विंग ने अलग-अलग राज्य के नृत्य प्रस्तुत कर अपने अभिनय का परचम लहराया। कार्यक्रम के दौरान सांता बनकर आये बच्चो ने सबके मन मे उल्लास भर दिया।
कॉर्डिनेटर अनुपमा ने बच्चो को क्रिसमस एवं तुलसी दिवस के सम्बंध में जानकारी दी। अंत में प्रधानाचार्य कुरियन एंटनी ने सभी बच्चों को क्रिसमस, तुलसी दिवस एवं नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की मंगल कामना की। कार्यक्रम में तपस्या, अंकिता, ममता पांडे, पूजा, ममता शर्मा, नेहा शर्मा, विभा गोयल, कुहू, नेहा रानी, मोनिका, रेखा, मोहित नेगी, ज्योति, सरिता आदि अध्यापकगण का प्रमुख योगदान रहा।