■डीएम और एसएसपी ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना
■बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भौरी डेरा शान्तरशाह में हुई घटना
■पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकाल उपचार को भेजा
■घटना स्थल पर पुलिस बल ग्रामीणों की मदद से राहत कार्यो में जुटा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मूसलाधार बरसात में बुधवार की रात को बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भौरी डेरा शान्तरशाह में एक मकान गिरने से गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मकान के मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। घटना में मकान के मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि 09 लोग घायल हो गये। जिनको निजी वाहनों के जरिये उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और घायलों को पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बहादराबाद पुलिस को सिटी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ग्राम भौरी डेरा शांतरशाह बहादराबाद में मूसलाधार बरसात में एक मकान गिर गया है। मकान के मलबे में कुछ लोग दबे हुए है। सूचना पर बहादराबाद एसओ नरेश राठौड़, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल कर निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जबकि 09 घायलों को भर्ती करते हुए उनका उपचार शुरू कर दिया है। मृतक बच्चों की शिनाख्त आस मौहम्मद पुत्र मुजम्मिल उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम भौरी डेरा शांतरशाह बहादराबाद हरिद्वार और नगमा पुत्री इल्फात उम्र 08 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार के तौर पर हुई है।
जबकि घायलों में तहश्वनी पत्नी मौहब्बत उम्र 59 वर्ष निवासी भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार, मानी पत्नी इल्ताफ उम्र 42 वर्ष निवासी भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार, ताहिर पुत्र गुलाम मौहम्मद उम्र 65 वर्ष निवासी बिजौली थाना मंगलौर हरिद्वार, दानिश पुत्र ताहिर उम्र 19 वर्ष निवासी बिजौली मंगलौर हरिद्वार, मनतसा पुत्री मुज्जमिल उम्र 14 वर्ष निवासी भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार, शरफराज पुत्र इल्ताफ उम्र 06 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार, फहरा उम्र 12 वर्ष निवासी रनसुरा हरिद्वार, सोफिया पुत्री फुरकान उम्र 12 वर्ष निवासी रनसुरा हरिद्वार और इमराना पत्नी इल्ताफ उम्र 40 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार शामिल है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। पुलिस बल मौके पर मौजूद रहकर ग्रामीणों की मदद से राहत कार्यो में जुटा है।
घटना की सूचना पर डीएम और एसएसपी ने पुलिस से घटना की जानकारी लेने के बाद जय मैक्सवेल हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा घायलों से भी घटना की जानकारी लेते हुए उनका हालचाल जाना। डीएम और एसएसपी ने चिकित्सकों से घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई कोताही ना बरतने की हिदायत दी है। घायलों को पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया है।